पूर्व सांसद का डेयरी मंत्री को पत्र

पूर्व सांसद का डेयरी मंत्री को पत्र
Share

मेरठ। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह को प्रेषित पत्र में बाबूगढ़ में प्रदेश सरकार की ओर से आवंटित 150 एकड़ भूमि में केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान के नवीन भवन का शिलान्यास की व्यवस्था कराए जाने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि गोवंश पर अनुसंधान को समर्पित केंद्रीय गोवंश अनुसंधान संस्थान सेना द्वारा तीस साल की लीज पर दी गयी भूमि पर मौजूद है। इसकी लीज जुलाई 2025 को समाप्त होने जा रही है। इस संस्थान को अपने अनुसंधान तथा अन्य कार्यों के लिए सौ एकड़ भूमि की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर किए गए प्रयासों के फलस्वरूप संसदीय क्षेत्र के हापुड़ में प्रदेश सरकार से 150 एकड़ भूमि आवंटित कर दी है। यह भूमि 23 अगस्त 2023 को ट्रांसफर कर दी गयी। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह से उक्त जमीन पर नवीन भवन के शिलान्यास की व्यवस्था करने तथा उसके लिए आयोजित कार्यक्रम के लिए समय देने का भी आग्रह किया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *