LLRM: फिएस्टा द ग्रेसियस की धूम, लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के ऑडिटोरियम में फिएस्टा द ग्रेसियस नामक एमबबीएस सत्र 2019 के छात्र छात्राओं के लिये (थैंक्स) कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम फिजियोलॉजी विभाग के सौजन्य एवम दिशानिर्देश में एम बी बी एस सत्र 2020 के छात्र-छात्राओं ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवम फिजियोलॉजी सोसाइटी के पैट्रन डॉ आर सी गुप्ता ने की, कार्यक्रम में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवम संकाय सदस्य, रेसिडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया तथा एम बी बी एस की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। फिजियोलॉजी सोसाइटी की अध्यक्षा डॉ ललिता चौधरी ने सत्र 2020 बैच के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया एवम जीवन में सफलता के मंत्र बताये। प्रधानाचार्य ने आपने उद्बोधन में सीनियर तथा जूनियर के अखण्ड रिस्ते की महानता बताई। कार्यक्रम में विभिन्न रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष फिजीयोलॉजिकल सोसाइटी डॉ प्रतिभा रानी, सेक्रेटरी फिजियोलॉजिकल सोसाइटीकुशाग्र वैदिक तथा सहायक सचिव गौरी मल्होत्रा रहीं।कार्यक्रम में श्री मति सुषमा गुप्ता, पूर्व प्रधानाचार्य पद्मश्री डॉ उषा शर्मा, डॉ सन्दीप मित्तल, डॉ एस के गर्ग, डॉ कीर्ति दुबे, डॉ सुभाष सिंह, डॉ धीरज राज बालियान, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ एस पी सिंह, डॉ वीरेन्द्र कुमार, डॉ स्वेता शर्मा, डॉ एस एल वर्मा, डॉ पी पी मिश्रा, डॉ विदित दीक्षित, डॉ गोपाल कृष्ण आदि उपस्थित रहे।