LLRM में दीपावली मिलन की धूम, दिवाली मिलन समारोह 21 अक्टूबर 2022 को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज स्टाफ क्लब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉक्टर बीडी पांडे ने बताया की इस कार्यक्रम में सभी चिकित्सा शिक्षकों उनके बच्चों तथा परिवारजनों ने प्रतिभाग किया बच्चों ने तथा चिकित्सा शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए मेडिकल कॉलेज में नियुक्त नए चिकित्सा शिक्षकों का सभी से परिचय कराया गया तथा उन्हें पुष्पगुच्छ दे सम्मानित किया गया कार्यक्रम में तंबोला, हौजी आज गेम भी खेले गए।इस अवसर पर श्रीमती सुषमा गुप्ता एवं मेडिकल कॉलेज स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञानेश्वर टाक, सचिव डॉ विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ योगेश मानिक, उप कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम प्रकाश मिश्रा, कल्चरल सेक्रेट्री संध्या गौतम, सेक्रेटरी लेडीज विंग डॉ अनामिका शर्मा, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष समस्त संकाय सदस्य आदि उपस्थित रहे। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने इस संवाददाता से अनौपचारिक बातचीत मेंकहा कि इस बार का दिपावली उत्सव एलएलआरएम मेडिकल व स्टाफ, स्टूडेंट व मरीजों के लिए बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि प्रधानाचार्य सर डा. आरसी गुप्ता के कड़े प्रयासों के चलते एलएलआरएम मेडिकल ने चिकित्सा के क्षेत्र में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डा. आरसी गुप्ता के प्रयासों से ही एलएलआरएम मेडिकल की सीटें में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। यह सब इतना आसान नहीं था। प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता के प्रयासों से ही यह संभव हो सका। इसका पूरा श्रेय प्रधानाचार्य सर को वह देते हैं। डा. वीडी पांडेय ने कहा कि डा. आरसी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में एलएलआरएम मेडिकल व सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल नित नए आयाम स्थापित कर रहा है।