LLRM में MD पैथोलॉजी 2 सीटें बढ़ीं, एलएलआरएम से पैथालॉजी में एमडी करने की तैयारी करने वालों के लिए मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय की ओर से गुड न्यूज आयी है। शनिवार 20 अगस्त को उन्होंने बताया कि लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के पैथोलॉजी विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा इसी साल 28 जून 22 को सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया था। पैथोलॉजी विभाग में पहले से 3 एम डी पैथोलॉजी की सीटें स्वीकृत थीं। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के सफल दिशा निर्देश में पैथोलॉजी विभाग की सीटों में बढ़ोतरी के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को आमंत्रित किया गया कि वह विभाग का निरीक्षण कर सीटों में वृद्धि करे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा निरीक्षण में विभाग में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी थी। प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा पैथोलॉजी विभाग में पहले से 3 सीटें स्वीकृत थीं उन्हें बढ़ाकर अब 5 कर दी गयी हैं। इस खबर से सभी संकाय सदस्यों एवम छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। पैथोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि वर्मा को प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरी ओर इस गुड न्यूज से सबसे ज्यादा खुश वो छात्र हैं जो इसका फायदा उठा सकेंगे।