LLRM में प्रिंसिपल का निरीक्षण

LLRM में प्रिंसिपल का निरीक्षण
Share

LLRM में प्रिंसिपल का निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज मेरठ से सम्बद्ध सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग, वयस्क कोविड आइसोलेशन वार्ड, बाल रोग सघन चिकित्सा केन्द्र ( पी आई सी यू), ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शासन द्वारा मॉक ड्रिल करवाया गया। इस ड्रिल में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की डॉ प्रिया बंसल ने बाल रोग सघन चिकित्सा केन्द्र ( पी आई सी यू) , ट्राएज एरिया तथा आइसोलेशन वार्ड तथा ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि निरीक्षक मेडिकल कॉलेज की तैयारी से संतुष्ट थीं कोई भी कमी नही पायी गयी। मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिकल कालेज के पीडियाट्रिक कोविड आइ सी यु के प्रभारी अधिकारी डॉ नवरतन गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक कोविड डॉ तरूण पाल, मेडिसीन विभाग के डॉ अरविंद कुमार एवम डॉ एस एल वर्मा निरीक्षण टीम के साथ उपस्थित रहे। निरीक्षण टीम को तैयारी में कोई कमी नहीं मिली सभी सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं। ड्रिल में डमी मरीज को एम्बुलेंस से उपचार शुरू होने तथा ऑक्सिजन चालू होने में कुल 4 मिनट का समय लगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि मेडिकल कॉलेज वयस्क तथा बाल कोविड मरीजों को हर सम्भव इलाज के लिए तैयार है यदि कोविड की लहर आती है तो कोविड के उपचार के लिए सम्बंधित उपकरण और दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने पूर्व में भी पूरे लग्न और उत्साह से सेवायें प्रदान की हैं तथा आगे भी करते रहेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *