मेडिकल में आर्थो स्कोपी पर वर्कशॉप 30 को

मेडिकल में आर्थो स्कोपी पर वर्कशॉप 30 को
Share

मेडिकल में आर्थो स्कोपी पर वर्कशॉप 30 को, इस माह की 30 तारीख को एलएलआरएम मेडिकल कालेज में  आर्थोस्कोपी (घुटने की सर्जरी) सर्जरी पर कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। इसमें विश्व विख्यात सर्जन शामिल होंगे।  मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि 30 को  मेडिकल कालेज प्रांगण में स्थित ओडिटोरियम में एक दिवसीय सीएमई कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से आये विशेषज्ञ घुटने की दूरबीन से की जाने वाली सर्जरी एंव उनकी नवीनतम विधियो पर अपना ज्ञान साझा करेगें। इस कार्यशाला का आयोजन मेरठ आर्थोपेडिक्स कल्ब द्वारा किया जा रहा है व यह उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक्स एसोसियेशन के 9 वें स्पेशियल कोर्स के रूप में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के आर्गेनाइजिंग चैयरमेन आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष, डा ज्ञानेश्वर टांक व आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी, सहा आचार्य डा कृतेश मिश्रा है। इस संबंध में एक प्रेस वार्ता भी शुक्रवार को आयोजित की गयी। इसमें  मेरठ आर्थोपेडिक्स क्लब के सेक्रेटरी डा रविन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि इस कार्यशाला में 150 से अधिक डेलीगेट एंव 25 फेकल्टी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।  फैकल्टी में डा संदीप बिरासिस, मुम्बई डा राजकुमार अमरावती, बैगंलोर., डा आशुतोष अग्रवाल व डा विनय पाडे, वाराणसी डा0 के0डी0 त्रिपाठी, प्रयागराज, डा आशीष कुमार लखनऊ प्रमुख है। मौलाना आजाद मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर डा विनोद कुमार व र्स्पोटस इंजरी सेन्टर नई दिल्ली के प्रोफेसर डा दीपक जोशी द्वारा लाइव सजरी का डिमोन्स्ट्रेशन किया जायेगा। कार्यक्रम के सेक्रेटरी डा अरूणिम स्वरूप द्वारा बताया गया कि जो विषय कांफ्रेंस के दौरान डिस्कस किया जायेगा उनमें प्रमुखता से घुटने के लिगामेंट व झिल्ली फटने के उपचार की नवीनतम विधियां  होंगी।  आर्गेनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन व मेरठ आर्थोपेडिक्स क्ल्ब के अध्यक्ष डा  ज्ञानेश्वर टांक द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष डा अनुप अग्रवाल, लखनऊ द्वारा की जायेगी। डा आरसी गुप्ता प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, मेरठ कार्यक्रम में मुख्य अतिथी रहेगें। आयोजन में मुख्यतः डा एसएम शर्मा, डा आरपी मिश्रा, डा अमित तनेजा, डा परवेज अहमद, डा एमसीसैनी, डा लोकेश मराठा, डा सुधाकर जैन, डा सुमित अग्रवाल, डा आलोक अग्रवाल, डा साहिल भगत, डा अभिषेक सिंह, डा प्रवेन्द्र मलिक आदि मेरठ आर्थोपेडिक्स कल्ब के सभी वरिष्ठ चिकित्सको का सक्रिय योगदान रहेगा।
हेपिटाइटिस डे का आयोजन

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज मेरठ के मेडिसन विभाग द्वारा वर्ल्ड हेपिटाइटिस डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश मोहन सीएमओ रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एस लाल, सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉक्टर संध्या गौतम, डा कृष्ण गोपाल, डॉक्टर श्वेता शर्मा, डॉक्टर सरिता वर्मा, डॉक्टर नवरतन गुप्ता, डॉ विजय कुमार सोनी, डॉक्टर अरुण नागतीलक, मेडिसन विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर, एम बी बी एस तथा नर्सिंग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *