LLRM में योग शिविर का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में लाल लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में योग शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में केवल एलएलआरएम के अधिकारी, डाक्टर, छात्र, पैरा मेडिकल व तिमारदार ही नहीं बड़ी संख्या में दूर दराज से लोग भी पहुंचे थे। वो सभी इस विशाल शिविर में शामिल हुए और योगाभ्यास किया। इससे लाभान्वित हुए।
मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक किठौर सत्यवीर त्यागी रहे। मंच संचालन डॉ वी डी पाण्डेय ने किया तथा योग कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी डॉ ललिता चौधरी की देख रेख में कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के क्रम में मेडिकल कालेज के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं के लिए 24 अप्रैल 22 से 21 जून 22 तक योग शिविर आयोजित किया जाना था। डॉ ललित चौधरी के सफल निर्देशन में लगातार योग शिविर, योग पर व्याख्यान आदि आयोजित कराये गये। योग प्रशिक्षक मनीष गुप्ता (वरिष्ठ संकाय सदस्य आर्ट ऑफ लिविंग) स्वयं उपस्थित हो कर योग प्रशिक्षण देते रहे तथा मेडिकल कॉलेज के चिकित्स, कर्मचारी, छात्र छात्रायें स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पावन पर्व पर मनीष गुप्ता जी ने मेडिकल कॉलेज में योग शिविर में उपस्थित सभी को योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ को बताया तथा योग विधा भी सिखायी। प्रधानाचार्य, कार्यक्रम के अतिथियों, नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के मेरठ प्रान्त के अध्यक्ष डॉ विरोत्तम तोमर एवम उनकी टीम, मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं ने योग किया। मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडे ने बताया कि मेडिकल परिसर में योग के शिविर समय समय पर आयोजित किए जाते रहते हैं। सभी इसमें हिस्सा लेते हैं। योग को लेकर मेडिकल प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता अक्सर प्रेरणा देते रहते हैं। वह स्वयं भी योग की विधा में पारंगत हैं। अनेक कठिन योग आसन डा. आरसी गुप्ता सहजता से कर लेते हैं।
@Back Home
Related