LLRM-मरीज को मिली नई जिंदगी
मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल में जानलेवा बीमारी से पीड़ित एक मरीज को नई जिंदगी मिली है। इस मरीज व उसके परिवार ने इसके लिए मेडिकल के प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता का आभार जताया है।मरीज़ फखरुद्दीन (बदला हुआ नाम) जो की रोहतास घड़ी मोदीनगर के निवासी हैं।वे काफ़ी लंबे समय से बहुत ही गंभीर बीमारी काईफोसिस से पीड़ित है। वह काफी लंबे समय से मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। उन्होंने प्राइवेट चिकित्सालय में मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु संपर्क किया किंतु उनकी बीमारी काईफोसिस के कारण उनके ऑपरेशन किए जाने में कठिनाई हो रही थी। इस बीमारी में मरीज ना तो सीधा होकर चल पाता है एवं ना ही सीधा लेट पाता है। बल्कि मरीज़ दो लाठियों की सहायता से बहुत झुक कर ही चल पाता है। मरीज ने लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ के नेत्र रोग विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह से संपर्क कर अपना इलाज कराने की इच्छा ज़ाहिर की। डॉ लोकेश कुमार सिंह ने मरीज की गंभीरता को मद्देनज़र रखते हुए इस चुनौती पूर्ण जटिल सर्जरी करने का निर्णय लिया। डॉ लोकेश कुमार सिंह ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन की नवीनतम विधि माइक्रोइंसिजन टॉपिकल फेको विधि द्वारा यह सर्जरी की।
डॉ सिंह ने बताया कि टॉपिकल माइक्रो फेको आंखों के मोतियाबिंद के उपचार की एक अत्याधुनिक तकनीक है। इसमें किसी प्रकार के बड़े चीरे की आवश्यकता नहीं होती। ऑपरेशन की इस विधि के दौरान आंख में महज एक बारीक छेद किया जाता है, जिसके माध्यम से मोतिया को आंख के अंदर ही घोल दिया जाता है और इसी के माध्यम से ही फोल्डेबल लेंस को आंख के अंदर प्रत्यारोपित कर दिया जाता है। इस नवीनतम विधि में मरीज की आंख में कोई इंजेक्शन नहीं लगाया जाता एवं ना ही कोई पट्टी बांधी जाती है। जिसके कारण मरीज शीघ्र ही अपनी दैनिक दिनचर्या को शुरू कर सकता है उपरोक्त जटिल सर्जरी के उपरांत मरीज़ प्रसन्न है एवं मरीज़ तथा उनके परिजनों ने नेत्र रोग विभाग की पूरी टीम को धन्यवाद दिया। प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार सिंह वि उनकी पूरी टीम को उपरोक्त जटिल सर्जरी की सफलता पर बधाई दी।