एलएलआरएम मेडिकल का स्वास्थ्य शिविर, सिविल लाइन क्षेत्र के सूरज कुंड इलाके में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल के चिकित्सकों ने गुरूवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में सिविल लाइन इलाका ही नहीं बल्कि पूरे मेरठ के दूरदराज इलाकों से भी लोग पहुंंचे। दरअसल इस इलाके में लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज से संबद्ध सरदार बल्लभ भाई पटेल अस्पताल के चिकित्सकों ने पहले भी इसी प्रकार का एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया था। उसमें जो लाभ मरीजों को मिला उसके बाद यहां अरसे से एलएलआरएम के स्वास्थ्य शिविर का इंतजार किया जा रहा था। गुरूवार 7 जुलाई को यह इंतजार पूरा हो गया। लोग बड़ी संख्या में इस स्वास्थ्य शिविर में आए। यहां डाक्टरों ने मरीजो का बहुत ही तसल्ली से चेकअप किया। मरीजों से उनकी बीमारियों की जानकारी ली तथा उपचार व दवाएं आदि की जानकारी दी मरीजों के साथ आए तिमारदारों को दी। कुछ मरीज ऐसे भी थे जिनको मेडिकल में आकर ओपीडी में पर्चा बनवाकर इलाज कराने की भी सलाह दी गयी। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि
मेडिकल कॉलेज मेरठ के एस पी एम विभाग की प्रोफेसर डॉ सीमा जैन ने स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सूरजकुंड मेरठ पर डॉ दरख्शां, डॉ सिद्धार्थ, डॉ रक्षित, डॉ रिचा, डॉ प्रगति एवं समस्त इंटरन डॉक्टरों की टीम के साथ छेत्रिय लाभार्थियों से बात की। डॉक्टर सीमा जैन ने लाभार्थियों को हेल्थ एजुकेशन एवं काउंसलिंग प्रदान की। डॉक्टर दरख्शां, डॉक्टर सिद्धार्थ, डॉक्टर रक्षित एवं डॉक्टर रिचा ने लोगों को सैनिटेशन अथवा पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया। सारे इंटरन डॉक्टर्स ने भी लाभार्थियों को स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव कुमार एवं डॉक्टर नीलम गौतम का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने डॉ सीमा जैन और उनकी टीम को साधुवाद दिया। इसमें शामिल होने वाले डाक्टर्स व इंटरन भी इसको लेकर बहुत उत्साहित नजर आए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्श शिविर का अनुभव बहुत अच्छा रहा।