और कुछ नहीं तो इलाज की ही सुविधा दे दो

और कुछ नहीं तो इलाज की ही सुविधा दे दो
Share

और कुछ नहीं तो इलाज की ही सुविधा दे दो,  भारतीय वैश्य संगम ने राज्यसभा के पूर्व सांसद व बड़े व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल को दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त चिकित्सालयों में सुविधा की मांग की गयी। बनवारी लाल कंछल व्यापारी नेता विपुल सिंह के गढ रोड मेरठ स्थित प्रतिष्ठान सात फेरे पर पहुंचे थे। वहां पहुंचने पर विपुल सिंहल ने व्यापारी नेता का स्वागत किया तथा व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया।
संगठन के विपुल सिंहल, सतीश चंद जैन व व्यापारी नेता गौरव शर्मा ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि देश भर में चिकित्सा सुलभ कराना एक बड़ा मुद्दा है। सरकार द्वारा संचालित चिकित्सालय एवं चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र सभी देशवासियों को चिकित्सा प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं।  निजी क्षेत्र मे चिकित्सालय अपने अनुसार ऊँचे दामों पर चिकित्सा सम्बंधित स्वास्थ्य सेवायें प्रदान कर रहे हैं। े निजी क्षेत्र के चिकित्सालय में  व्यापारी को अपना उपचार कराना बहुत मुश्किल होता है। जब तक सरकार निजी चिकित्सालय की तर्ज पर सरकारी चिकित्सालय नहीं खोल देती है तब तक एक वैकल्पिक व्यवस्था देकर व्यापारी को राहत दी जा सकती है। वर्तमान में लगभग सभी केन्द्रीय कर्मचारी व प्रदेश सरकारों के कर्मचारीयों को केंद्र / प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय पर सीजीएचएस की दरों पर उपचार मिल जाता है, यादातर विभागों के कर्मचारी इन दरों पर कैशलेस का भी लाभ लेते हैं तथा विभाग द्वारा भुगतान एक से छ: महीने मे निजी चिकित्सालय को जाता है। उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सालय पर सभी व्यापारियों  को कैश भुगतान पर उपचार दिलाया जाए। व्यापारी वर्ग भारत वर्ष की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तम्भ हैं। इस वर्ग को स्वास्थ्य का  चिंतन अति आवश्यक है। भारतीय वैश्य संगम के सदस्य सभी व्यापारियों को सीजीएचएस 2023 की दरों पर कैश भुगतान पर उपचार दिलाया जाए।  ऐसा शासनादेश करने से व्यवसाइयों का शोषण नही होगा और भाजपा शासित भारत सरकार एक जनहित मे निर्णय लेने वाली लोकप्रिय सरकार कहलायेगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *