इस्माइल इंटर में शिल्प प्रदर्शन

इस्माइल इंटर में शिल्प प्रदर्शन
Share

इस्माइल इंटर में शिल्प प्रदर्शन, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिल्प प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा ने आये अतिथियों अरविन्द कुमार यादव जी, स्टेट अवार्डी  अर्चना रानी , योगेश पाठक का फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।  मंच का संचालन अनुपम निधि ने एवं कार्यक्रम का संचालन वन्दना सिंह ने किया | स्टेट अवार्ड प्राप्त शिल्पकार नादिर,अर्चना रानी, सलमा सोनी,  महमूद एवं महफूज ने विद्यालय की छात्राओं को लघु उद्योगों के बारे में बताया एवं सहारनपुर की नक्काशी का फर्नीचर, एंब्रॉयडरी वर्क जरी का प्रशिक्षण दिया| अरविन्द कुमार यादव ने छात्राओं को हस्त शिल्प के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से चल रही योजनाओं की जानकारी दी। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा विद्यालय मे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से छात्राओं मे कला के प्रति रूचि बढ़ती है और उनके अंदर जो हुनर है उसमे भी निखार आता है।  जब छात्राएं अपने हाथो से कुछ बनाती है तो उनके अंदर का डर खत्म हो जाता है| हम सरकार के इस प्रयास की सराहना करते है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने आये अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अनुपम निधि, वन्दना सिंह, प्रमिला, अम्बिका देवी, कंचन सिंह,नफीसा खालिद, सुषमा बिन्द, ज्योति, कनक शर्मा, निधि राजवंशी, सुमन शर्मा, संजू चौधरी, शशि प्रभा, प्रिया गौड़, रेनू शर्मा, शालू शर्मा, दीपमाला, प्रेरणा, मनु आदि उपस्थित रहीं।

चैयरमेन ने की सराहना

इस्माइल इंटर कालेज मेरठ की प्रबंध समिति के चेयरमैन मनीष प्रताप ने प्रधानाचार्या डा. मृदला शर्मा के प्रयासाें की वजह से आयोजित की गयी शिल्प प्रदर्शनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्या डा. मृदुला शर्मा स्कूल की छात्राओं के शैक्षणिक विकास के अलावा उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को भी निखारने में लगी हैं। इस प्रकार के आयोजनों से छात्राओं को अपनी प्रतिभा से रूबरू होने का भी मौका मिल रहा है। उनकी एक नयी पहचान भी बन रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *