LLRM: मेडिसीन इन मॉडर्न एरा व्याख्यान, लाला लाजपतराय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में रोल आफ रिलिवेन्स आफ एनसीएंट इंडियन सिस्टेम ऑफ मेडिसीन इन मॉडर्न एरा विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने की। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि फिजियोलॉजी सोसाइटी एवम नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ राहुल गोयल आचार्य एवम विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ ने रोल आफ रिलिवेन्स आफ एनसीएंट इंडियन सिस्टेम ऑफ मेडिसीन इन मॉडर्न एरा विषय को विस्तार से समझाते हुए आयुर्वेद और नेचुरोपैथी की उपयोगिता बतायी। इस अवसर पर डॉ ललिता चौधरी, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ धीरज राज, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, सीनियर एवम जूनियर रेसिडेंट डॉक्टर्स तथा एम बी बी एस के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। एनालाइजर मशीन का शुभारंभ :- मेडिकल कॉलेज मेरठ के केंद्रीय प्रयोगशाला में मंगलवार को बायोकेमिस्ट्री आटोमेटिक एनालाइजर मशीन का शुभारंभ प्राधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। बायोकेमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कीर्ती रस्तोगी ने बताया कि इस नयी मशीन से लीवर, किडनी, हृदय समेत अन्य गम्भीर बीमारियों की जांच कुछ ही घंटों में हो सकेगी। इस मशीन का लाभ मेडिकल में आने वाले रोगियों को प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ प्रीती सिंह, डॉ अंशु, डॉ प्रिया, डॉ अरुण नागतिलक,डॉ दिव्या, डॉ पलक, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कपिल राणा, इंद्र प्रताप, शैली, विश्वजीत, आयुष, गुलशन, दिलीप, अतुल, नवनीत एवम डी एम एल टी के छात्र उपस्थित रहे। यह जानकारी मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने दी।