LLRM: तीन हजार का निशुल्क उपचार

LLRM: तीन हजार का निशुल्क उपचार
Share

LLRM: तीन हजार का निशुल्क उपचार,  लाल लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ ने करीब तीन हजार मरीजों का निशुल्क उपचार किया। यह जानकारी प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने दी। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि  आयुष्मान भारत योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में  मेडिकल कालेज मेरठ में प्रेस वार्ता आहूत की गयी। इसमें आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कालेज, मेरठ में विस्तृत जानकरी दी गयी। प्रभारी अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, डा0 नवरतन गुप्ता (बाल रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इन चार वर्षो में लगभग 3000 से भी ज्यादा मरीजों को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था लाला लाजपतराय स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय में उपलब्ध करायी गयी है। मीडिया प्रभारी डा0 वी0डी0 पांडे द्वारा बताया गया कि आयुष्मान योजना के प्रभावी संचालन हेतु पृथक पृथक विभागों में चिकित्सको द्वारा आयुष्मान सम्बन्धित स्क्रीनिंग करने के उपरान्त गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रकिया प्रारम्भ की जाती है। मरीज के भर्ती होने से छुट्टी होने तक समस्त दवाईयॉ एवं उपचार से सम्बन्धित सामग्री तथा समस्त जॉचे जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एम0आर0आई0 तथा सी0टी स्कैन आदि निः शुल्क उपलब्ध करायी जाती है तथा मरीज यहॉ से सन्तुष्ट एवं खुश होकर अपने घर जातें है। उन्होने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल उन लाभार्थीयों को ही मिलता है जिनका आयुष्मान भारत योजना की सूची में पूर्व से नाम सम्मितिल है। जिनका नाम सूची में शामिल नही है उनको इस योजना का लाभ उपलब्ध नही कराया जा सकता। उक्त की समस्त जानकारी आयुष्मान भारत योजना के टोल फ्री नम्बर 14555 से प्राप्त की जा सकती है। आयुष्मान योजना के लाभार्थी प्रेम वती, राजबल, अली हुसैन, मोहम्मद अली आदि आयुष्मान योजना के लिए प्रधानमंत्री जी एवम मेडिकल कॉलेज मेरठ को सफल एवम निःशुल्क इलाज के लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि अली हुसैन के गंभीर हाथ के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन डॉ ज्ञानेश टांक द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस आइ सी डॉ के एन तिवारी, डॉ ज्ञानेश्वर टांक, डॉ विदित दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *