LLRM-बापू व शास्त्री को जयंती पर नमन

LLRM-बापू व शास्त्री को जयंती पर नमन
Share

LLRM-बापू व शास्त्री को जयंती पर नमन, MEERUT- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती का समारोह लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्राचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने बताया कि भारत में हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है सत्य और अहिंसा की मार्ग पर चलकर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में महात्मा गांधी का हम महत्वपूर्ण योगदान था। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे साथ ही साथ प्राचार्य महोदय ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेताओं में शामिल लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्तूबर को हुआ था। लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता का आदर्शपूर्ण उदाहरण है। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य ने माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम की छात्राओं ने राष्ट्रगीत राष्ट्रगीत गया। उपरोक्त कार्यक्रम में पैथोलॉजी विभाग की आचार्य डॉ निधि वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आंदोलन के संबंध में अपने विचार विस्तृत रूप से प्रकट किये। एम०बी०बी०एस० पाठ्यक्रम की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान गाया। डॉ धीरज बालियान प्रमुख अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ ने बताया कि किस तरह महात्मा गांधी जी की महानता, उनके कार्यों व विचारों के कारण ही 2 अक्टूबर को स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस की तरह राष्ट्रीय पर्व का दर्जा दिया गया तथा लाल बहादुर शास्त्री जी ने श्वेत क्रांति के जरिए देश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाया। डॉ ज्ञानेश्वर टोंक मुख्य अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज मेरठ ने बताया कि नारी सशक्तीकरण के लिए भी गांधी जी हमेशा प्रयासरत रहे। उन्होंने लाखों भारतीयों और दुनिया भर के लोगों को अहिंसा से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया और लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज मेरठ के संकाय सदस्य, नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य, पैरामेडिकल स्टाफ कर्मचारी गण सभी पाठ्यक्रमों के छात्राएं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर अनुपमा रानी सह-आचार्य प्रसूति तथा स्त्री रोग विभाग द्वारा किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *