लोकेश ने पूछा क्यों हो रही देरी,
मेरठ/पीवीवीएनएल अफसरों की कारगुजारी के चलते कामर्शियल कनेक्शन मिलने में हो रही परेशानी से कारोबारी परेशान है। इसमामले को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकेश कुमार अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वाणिज्य से मिले और ज्ञापन दिया। उन्होंने बताय कि पूनम गोयल ने आॅन लाइन वाणिज्य कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवश्यक शुल्क व सभी मांगे गए पेपर भी आॅन लाइन जमा कर दिए। एक अरसा इस बात को बीत चुका है लेकिना उसके बाद भी अभी तक एस्टीमेंट अपलोड नहीं किया गया है। लोकेश कुमार अग्रवाल ने पूछा कि जीएसटी को जो लक्ष्य सीएम योगी ने निर्धारित किया है क्या वह लक्ष्य बगैर उद्योगिक प्रगति के यूपी सरकार हासिल कर लेगी। उन्होंने बताया कि पूनम गोयल का मामला इकलौता मामला नहीं है। ऐसे तमाम मामले हैं जिनमें अफसर फाइलों को आगे बढ़ाने को तैयार नहीं है। उन्होंने एमडी पावर से मांग की कि ऐसे तमाम मामलों में विलंब के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई की जाए।