गन पाइंट पर 40 लाख की लूट

गन पाइंट पर 40 लाख की लूट
Share

गन पाइंट पर 40 लाख की लूट,

शिक्षक दंपत्ति की बेटी को बंधक बनाकर 40 लाख की लूट
शास्त्रीनगर में घर पर अकेली बेटी को बंधक बनाकर अंजाम दी गई वारदात
संदली मांगने के बहाने से पॉश कालोनी स्थित घर में भीतर थे घुसे थे बदमाश
मेरठ/ मेडिकल थाना क्षेत्र के अग्रसेन विहार शिवाािलक होम्स में एक शिक्षक दंपत्ति के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बनाकर बदमाशों ने करीब चालिस लाख की लूट की वारदाात को अंजाम दिया और फरार हो गए। शिवालिक होम्स में पेशे से टीचर रविन्द्र अग्रवाल पुत्र हेमचंद अग्रवाल का परिवार रहता है। रविन्द्र मोदीनगर स्थित एक स्कूल में टीचर हैं, उनकी पत्नी वंदना भी शास्त्रीनगर स्थित डीएवी स्कूल में टीचर है। 15 वर्षीयाा बेटी अनन्या एमपीएस में कक्षा दस की पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को वह स्कूल नहीं गयी क्योंकि शनिवार को उसका पेपर है।
बकौल पुलिस अनन्या ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह घर पर अकेली थी। उसी वक्त किसी ने दरबाज नॉक किया। दो युवक गेट पर थे। उन्होंने पड़ौस में काम का हवाला देकर संदली मांगी। जैसे ही अनन्या ने मकान का गेट खोला बदमाशों ने उसको धक्का दिया। अनन्या को उम्मीद नहीं थी कि उसके साथ ऐसा होने वाला है। वह घबरा गयी और चिल्लाने का प्रयास किया।
तमंचा दिखाकर कराया चुप
बदमाश उसको खींचकर घर के भीतर रूम में ले गए। वहां उसके बंधक बना लिया। पांव बांध दिए। उस पर तमंचा तानकर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। सेफ खोलकर उसमें रखी करीब चालिस लाख की बतायी गयी ज्वैलरी व लगभग तीस हजार की नकदी लूट कर ले गए।
10 मिनट में अंजाम दी वारदात
बदमाशों ने महज दस मिनट में करीब चालिस लाख की लूट की वारदात अंजाम दी और फरार हो गए। बदमाशों के निकलने के बाद बुरी तरह से घबराई अनन्या ने मम्मी व पापा को कॉल कर पूरी वारदात की जानकारी, हालांकि उनके पहुंचने से पहले पड़ौसी मदद के लिए आ गए। सूचना पर डॉयल 112 व मेडिकल पुलिस और बाद में सीओ सिविल लाइन अभिषे तिवारी व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी वहां पहुंच गए।

घर में चल रही है चिनाई, मजदूरों पर शक
 मेरठ/टीचर रविन्द्र अग्रवाल के घर में चिनाई का छोट मोटा काम चल रहा है। पुलिस को शक है कि जो मजदूर उनके यहां अब तक काम पर आए हैं उनके तार लूट की वारदात अंजाम देने वालों से जुडेÞ हो सकते हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। दो युवक जिन्होंने मुंह छिपाया हुआ है, शिक्षक दंपत्ति के घर में भीतर दाखिल होते नजर जा रहे हैं। बदमाशों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही वारदाता का खुलासा कर दिया जाएगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *