मदद के बजाए नेताओं ने बनायी दूरी, मेरठ शहर की घनी आबादी वाले जत्तीबाड़ा इलाके में नगर निगम मेरठ के ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान जब दुकान भी चपेटे में आयी और अभियान से दुकान को बचाने ने के लिए व्यापारी नेताओं व भाजपा नेताओं को काल किया तो किसी ने भी कोई मदद नहीं की। बाद में नेताओं के मोबाइल आउट आफ रेंज हो गए। यह पूरा वाक्या गुरूवार को नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान सामने आया। कुछ लोग जिनके भवन अभियान की मार में आ गए थे, उन्होंने अपने आका नेताओं से प्ररवर्तन दल के अधिकारियों से बात कराने को कहा तो दूसरी ओर से काल ही रिसीव नहीं की गयी। वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अनुपा के क्रम में आज नगर निगम मेरठ द्वारा बच्चा पार्क जत्तीवाड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कई दुकानदारों ने अपने दुकानों के सामने नाले पर रैंप बना रखे थे, को तोड़ा गया साथ ही नाले की सफाई भी सुनिश्चित कराई गई माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश के अनुसार कि शहर में कहीं पर भी अवैध पार्किंग न संचालित हो इसलिए सहायक नगर आयुक्त इंद्र विजय द्वारा प्रवर्तन दल के साथ विभिन्न संस्थानों का जिनके सामने बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं का निरीक्षण किया गया जिनमें मूलचंद शरबती देवी हॉस्पिटल, लोकप्रिय हॉस्पिटल ,युग हॉस्पिटल ,मेडविन हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल, न्यूट्रिमा हॉस्पिटल, हीरा हलवाई के सामने, बैजल भवन के सामने, समुद्रा हुंडई के सामने आदि का निरीक्षण किया गया जहां पर बड़ी संख्या में वाहन खड़े पाए गए परंतु किसी भी स्थान पर अवैध रूप से पार्किंग के लिए शुल्क नहीं लिया जा रहा था .यह अभियान कल भी जारी रहेगा यदि किसी भी स्थान पर अवैध रूप से पार्किंग संचालित हुई पाई जाती है तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।