Make up Studio 2nd Brach,
MEERUT/Dazzling Divas Make up Studio & Family Salon 2nd Brach का शुभारंभ अरुणोदय सोसाइटी की अध्यक्ष अनुभूति चौहान के सौजन्य से सोमवार को होटल सम्राट हैवन्स के सामने सम्राट कांप्लैक्स गढ रोड पर किया गया। जिसमें आधुनिक नई तकनीकों व नई मशीनों द्वारा मेकअप के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जरूरतमंद व प्रतिभाशाली युवतियों को मेकअप संबंधित प्रशिक्षण व नए रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। आयोजन में अरुणोदय सोसाइटी की अध्यक्ष अनुभूति चौहान ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में शिप्रा रस्तौगी, शालू रस्तौगी, कुबेर रस्तौगी, दिव्या व शिवम भी मौजूद रहे।