5 से 11 तक राम रचित मानस पाठ

5 से 11 तक राम रचित मानस पाठ
Share

5 से 11 तक राम रचित मानस पाठ, मेरठ के गढ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में 5 से 11 अगस्त तक श्रीराम चरित मानस का पाठ होगा। यह जानकारी प्रेस वार्ता में विपुल सिंहल सात फेरे गढ रोड ने दी।  गढ़ रोड स्थित राधा गोविंद मंडप में राधा गोविंद मंडप परिवार द्वारा श्री रामचरितमानस के उत्तर काण्ड गरुड़ गीता व पुरजन गीता पाठ को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि आगामी 5 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक प्रतिदिन राधा गोविंद मंडप पर सप्त दिवसीय श्रीरामचरितमानस ज्ञानयज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। कथा व्यास के रुप में हरिद्वार से परम पूज्य अनन्त श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी श्री अभयानंद सरस्वती जी महाराज विराजमान रहेंगे। भगवान् श्रीराम की लीलाओं का आध्यात्मिक वर्णन, आप *सायं ४.०० बजे से ६.०० बजे तक प्रतिदिन उनकी अमृतमय वाणी में श्रवण कर सकेंगे । गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोस्वामी तुलसीदास जयंती धूम धाम से मनायी जाएगी। इस अवसर पर संत सम्मेलन में परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती जी, परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी शिव प्रेमानंद जी, परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी जी, परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी नवल किशोर दास जी, परम पूजनीय महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि  मौजूद रहेंगे। यह कथा श्री राधा गोविन्द मण्डप परिवार के सौजन्य से आयोजित की जा रही है। भक्तो से अनुरोध है कि सभी अपने इष्ट मित्रों सहित कथा सुनकर धर्म लाभ उठाएं। इस मौके पर आर के प्रसाद, मयंक अग्रवाल, विपुल सिंघल , गोविंद गुप्ता मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *