मंदिर के पास बना दिया खत्ता

मंदिर के पास बना दिया खत्ता
Share

मंदिर के पास बना दिया खत्ता, मंदिर के पास ही खत्ता बना दिया गया है, मंदिर में आने वाले ऐसे में भला कैसे पूजा कर सकते हैं। सावन माह शुरू होने जा रहा है और प्रचाीन मंदिर है श्री कालेश्वर महादेव का। मेहताब सिनेमा के निकट मेरठ कैंट स्थित श्री कालेश्वर मंदिर के समीप बने खत्ते को विलोपित किए जाने के संदर्भ में मंदिर समिति का प्रतिनिधि मंडल महामंत्री अमन गुप्ता की अध्यक्षता व विपुल सिंघल के नेतृत्व में मंडलायुक्त मेरठ मंडल से मिला। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ कैंट मेहताब सिनेमा के निकट सदियों पुराना बाबा कालेश्वर मंदिर स्थित है । बाबा कालेश्वर मंदिर संस्था व भक्तजनों द्वारा हाल ही में बाबा कालेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया । बाबा कालेश्वर मंदिर से कुछ ही कदमों की दूरी पर एक बड़ा खत्ता कैंट बोर्ड द्वारा बनाया गया है। इस खत्ते में मंदिर के आसपास के क्षेत्र का कूड़ा कैंट बोर्ड सफाई कर्मियों द्वारा तथा पास में मछली बाजार व अन्य मांसाहारी दुकानों का कूड़ा भी इसी खत्ते में लाकर डाला जाता है। मांसाहारी दुकानों द्वारा इस स्थल पर मांसाहारी अवशेष भी डाले जाते हैं । इन मांसाहारी अवशेषों के कारण हर समय मंदिर परिसर के चारों और दुर्गंध फैली रहती है । दुर्गंध के कारण मंदिर में आने वाले भक्तजनों का मंदिर में आना एवम पूजा अर्चना करने में व्यवधान उत्पन्न होता है। । खत्ते में से परिंदे मांसाहारी अवशेष लेकर उड़ते हैं तथा कई बार वह मंदिर की छत पर तथा मंदिर के मुख्य गेट के सामने भी गिर जाते हैं। कुछ पंछी मांसाहारी अवशेषों को उठाकर मंदिर के ऊपर ही बैठ कर खाते हैं । खत्ते में आवारा गोवंश भी आकर मासांहारी अवशेष खाने पर विवश हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन के पहियों में मांसाहारी अवशेष चिपक कर मंदिर के सामने मार्ग को गंदा करते हैं। मंदिर परिसर में बहुत सफाई का ध्यान रखने पर भी इन अवशेषों से मंदिर परिसर दूषित रहता है और पूजा भी संपन्न न होकर खंडित हो जाती है। बाबा कालेश्वर मंदिर के आगे से गुजरने वाला मार्ग मेरठ नगर व मेरठ केंट को जोड़ने का मुख्य मार्ग है जिस पर से कैंट स्थित अनेकों स्कूल कॉलेजों के बच्चे बड़ी संख्या में आते जाते हैं। इन बच्चों में भी दुर्गंध के कारण बीमारियां लगने का डर रहता है तथा कई बार दुर्गंध ज्यादा होने पर बच्चों को उल्टियां भी लग जाती हैं । आने वाली 15 जुलाई 2023 को हिंदू भावनाओं से जुड़ा बड़ा पर्व महाशिवरात्रि है। इस पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ लेकर मंदिर परिसर में आकर विश्राम करते हैं तथा जलाभिषेक के लिए आते हैं। इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर के पास खत्ता हिंदू भावनाओं को आहत करने वाला विषय है। अनुरोध किया गया कि इस खत्ते को यहां से विलोपित कराने तथा इस स्थान पर सौंदर्यीकरण कराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी कूड़ा लाकर यहां ना डालें और हजारों हजार लोगों की आस्था एवम् भावना से जुड़े मंदिर की शुचिता एवम् वैभव बना रहे। इस मौके पर मंदिर समिति के महामंत्री अमन गुप्ता, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, विपुल सिंघल, सर्वेश नंदन गर्ग, डॉ प्रफुल्ल राजवंशी, राम प्रसाद गुप्ता, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *