मंगल पांडे को किया नमन, मेरठ के बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पश्चिम क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया ने अपने साथियों सहित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उससे पूर्व प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराया व प्रतिमा स्थल की धुलाई व सफाई की गई इस अवसर पर महान क्रांतिकारी मंगल पांडे को उनकी जयंती पर याद करते हुए श्री सिसोदिया ने कहा की 1857 के क्रांति के जनक मंगल पांडे ही थे जिन्होंने अंग्रेजों की सेना में रहते हुए आजादी की अलख जगाते हुए विद्रोह का बिगुल बजाया, उन्होंने पशुचर्बी से मडे हुए कारतूस को उपयोग करने से मना कर दिया ।
उनके इस कदम के बाद ही सेना के अन्य सेनानियों ने भी उनके इस कदम का अनुसरण कर बगावत की राह अपना ली बलिया में ब्राह्मण परिवार में जन्मे मंगल पांडे की मेरठ की क्रांति के भी सूत्रधार माने गए है। इस अवसर पर आपदा विभाग के महानगर संयोजक राकेश गौड़ सह संयोजक ओंकार सिंह महानगर भाजपा मंत्री विवेक बाजपेई, मंडल अध्य्क्ष प्रवीण शर्मा , पार्षद संदीप रेवड़ी ,पार्षद कुलदीप, संजीव सोलंकी, निर्वाचन ,दीपक, राजीव जग्गी ,आदि ने भी पुष्प अर्पण कर नमन किया।