मनीष प्रताप ने दी होली की बधाई

Share

मनीष प्रताप ने दी होली की बधाई,

मेरठ। वैश्य समाज का बड़ा चेहरा और ईस्माइल कन्या इंटर कालेज शास्त्री नगर के अध्यक्ष अनेक सामाजिक संगठनों व सराेकारों से जुडे़ मनीष प्रताप ने देश व प्रदेश वासियों को हाेली की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार की हाली अनोखी है। अनोखी इसलिए क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही महाकुंभ संपन्न हुआ है। महाकुंभ का सफल आयोजन कर सीएम योगी ने देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। पीएम मोदी के निर्देश में महाकुंभ जैसा सफल आयोजन केवल सीएम योगी सरीखे नेता ही कर सकते हैं। मनीष प्रताप ने कहा कि देश का किसान खुशहाल हो रहा है। किसानों की मजबूत पैरवी केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी कर रहे हैं। जयंत चौधरी किसानों के प्रति सच्ची हमदर्दी रखते हैं। मनीष प्रताप ने कहा कि हाेली भाईचार का पर्व है। उन्होंने कहा कि मेरठ के लोग शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार हाेली का पर्व मनाए। सभी लोग एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं को सम्मान करे।

‍्ठं


Share