जीते तो सुनील वाधवा को लगा लिया गले

जीते तो सुनील वाधवा को लगा लिया गले
Share

जीते तो सुनील वाधवा को लगा लिया गले, जैसे ही कानों में शानदार जीत की खबर पड़ी भाजपा के विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष को गले लगा लिया। सुनील वाधवा भी उनसे गरमजोशी से मिले। चुनाव में शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी। भाजपा के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी धर्मेन्द्र भारद्वाज को इस शानदार जीत के लिए बधाई दी। कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी व सीएम योगी तथा देश के लोगों की भाजपा की नीतियों में विश्वास की जीत है।

गमेरठ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र यानि एमएलसी चुनाव में भाजपा की जीत हुई है। मेरठ-गाजियाबाद सीट पर भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज ने 3710 वोट लेकर रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा को 3233 मतों से हराया है। सुनील रोहटा को कुल 277 वोट मिले हैं। दोपहर 12 बजे ही मतों की गिनती पूरी हो गई और भाजपा के धर्मेंद्र भारद्वाज चुनाव जीत गए।  एमएलसी चुनाव के वोटों की मतगणना परतापुर कताई मिल में आज सुबह 8 बजे से शुरू हुई। मेरठ में चुनाव में छह उम्मीदवार मैदान में हैं। सभी की सांसें नतीजों पर अटकी हैं। मतगणना की तैयारी जिला प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। मतगणना 14 टेबल पर हो रही है। वहीं आरओ का टेबल अलग लगाया गया है। एक-एक टेबल पर माइक्रो आब्जर्बर समेत चार गणना कर्मियों की तैनाती की गई है। 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव हुए थे। मेरठ-गाजियाबाद सीट पर 43 बूथों पर मतदान हुआ। मेरठ जिले में 17 बूथों पर मतदान किया गया था। इसमें 97.93 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 4140 मतों की गिनती हुई।महावीर एजुकेशन सोसायटी के संचालक भारद्वाज ने मेरठ में बुद्धिजीवी सम्मेलन, ब्राह्मण सम्मेलन कराया। मदरहुड विवि रुढ़की के चांसलर भी हैं। राममंदिर निर्माण में 21 लाख रुपए की निधि भेंट की थी। कोरोना काल में पीएम केयर फंड में 11 लाख का योगदान किया। इससे पहले भारद्वाज 2014 में सहारनपुर सीट से शिक्षक एमएलसी का चुनाव निर्दलीय लड़ा और 22000 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे। 800 मतों से भारद्वाज की हार हुई थी। 2010 में वार्ड नंबर 12 सरुरपुर ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव 10451 मतों से जीतकर मेरठ में पहला और यूपी में तीसरे बड़े विजेता बने। जिला पंचायत सदस्य रहते हुए ग्रामीण क्षेत्र में तमाम विकास कार्य किए हैं।ग

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *