पेरेंटस एसो. की फीस वृद्धि को ना, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को किसी भी दशा में फीस वृद्धि मंजूर नहीं। इसको लेकर जिला प्रशासन की मार्फत सीएम को ज्ञपन भेजा गया है। अध्यक्ष सीमा त्यागी व प्रवक्ता दीपक त्यागी ने कहा है कि पिछले लगभग 2 साल से भी ज्यादा समय से कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश के लाखों अभिभावको की नोकरी छूट गई , रोजगार बंद हो गये है और अभी तक पेरेंट्स के काम रोजगार मूलरूप से पटरी पर नही लोटे हैं। फीस वृद्धि का आदेश पारित किया है जिससे कि प्रदेश के समस्त अभिभावक आहत है क्या प्रदेश सरकार की अपर मुख्य सचिव ने कोविड को प्रदेश से समाप्त मान कर ऐसा निर्णय निजी स्कूलों के हित मे दिया है जबकि प्रदेश के निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल मे भी स्कूल बंद होने के बाद भी पेरेंट्स से पूरी फीस वसूल की गई अभिभावको के लाख प्रयासो के बावजूद प्रदेश सरकार द्वारा बंद स्कूलो द्वारा ऑन लाईन शिक्षा की फीस निर्धारित नही की गई। कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे रही है केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यो के लगभग 80 करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन देने की समय सीमा बढ़ा दी गई है बावजूद इसके प्रदेश के अभिभावको को आर्थिक रूप से पूर्णतया सक्षम मानते हुये प्रदेश की अपर मुख्य सचिव द्वारा कोरोना की स्थिति को साधरण मानते हुये प्रदेश के निजी स्कूलो को फीस वृद्धि का आदेश पारित किया जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है क्या प्रदेश सरकार निजी स्कूलों के समक्ष पूर्णतया समर्पण कर चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनावों से पहले आदेश दिया था कि 2022 – 23 सत्र में स्कूल फ़ीस नहीं बढ़ाएंगे तोअप्रेल में ऐसा क्या बदल गया है कि यह आदेश बदल दिया गया ह। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रदेश के अभिभावको के हितों को ध्यान में रखते हुये फीस वृद्धि का आदेश वापस किया जाए । इस मौके पर यशपाल भाटी नरेश कसोना , कौशल ठाकुर , जसवीर रावत, शिवा सिंघल , हिमांशु दीक्षित , विमल शर्मा , संजय शर्मा , आदि सदस्य मौजूद रहे।