जयंत के मंत्री बनने से मनीष प्रताप गदगद, राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी के केंद्र की मोदी सरकार मे मंत्री बनने से शिक्षाविद व गरीबों के मसीहा तथा ईस्माइल इंटर कालेज शास्त्रीनगर के अध्यक्ष मनीष प्रताप बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है. मनीष प्रताप इस संवाददाता से अनौपचारिक बात कर रहे थे। यहां बता दें कि मनीष प्रताप के परिवार का पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह से पुराना नाता है. उनके पिता सुरेन्द्र प्रताप जी के समय से इस परिवार से काफी नजदीकियां रही हैं. जयंत चौधरी ने बीते मंगलवार को शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इसके अलावा उन्हें उद्यमिता मंत्रालय में भी जिम्मेदारी दी गयी है. मनीष प्रताप ने कहा कि “मैं खुश और उत्साहित हूं. उनका सपना था कि जयंत चौधरी एक दिन केंद्र सरकार में मंत्री बनें. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए और मेरे परिवार तथा मेरे तमाम करीबियों के लिए गौरव का पल है. उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि शीघ्र ही जयंत चौधरी से मुलाकात होगी. मनीष प्रतान ने कहा कि वो आशा करते हैं कि जयंत चौधरी को और भी बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री मोदी देंगे। मनीष प्रताप सिंह ने कहा कि जयंत चौधरी के मंत्री बनने से वेस्ट यूपी का भी विकास होगा। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को जो मंत्रालय मिला है उसकी मार्फत वेस्ट यूपी को बहुत कुछ मिलने जा रहा है।