कई वारदात खुलासे के इंतजार में

कई वारदात खुलासे के इंतजार में
Share

कई वारदात खुलासे के इंतजार में,

मेरठ/बीते एक पखवाडे में हुई चोरी व लूट की वारदातों को पुलिस के खुलासे का इंतजार है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही शहर में एकाएक चोरी व लूट सरीखी वारदातें बढ़ गयी हैं। बदमाश धर्म स्थलों तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। सदर बाजार थाना के शिव चौक स्थित निर्माणाधीन मंदिर तथा टीपीनगर थाना के छोटा खाटू श्याम में चोरी की वारदातों का हंगामा व धरने प्रदर्शनों के बाद भी खुलासा नहीं किया जा सका। पुलिस चौकी से सटे शिव चौक के निर्माणाधीन मंदिर में बीते 15/16 नवंबर की रात में चोरी कर ली गयी थी। वारदात के खुलासे के लिए व्यापारियों ने धरने प्रदर्शन भी किए, लेकिन वारदात का खुलासा नहीं किया जा सका।
टीपीनगर थाना के छोटा खाटू श्याम मंदिर में बीते 16 नवंबर की रात को अज्ञात बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात अंजाम दी थी। प्रधान अनिल गोल्डी ने थाने पर तहरीर दी थी। मंदिर में चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में पुलिस के प्रति नाराजगी है। इस मंदिर में भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं किया जा सका है।
लूट की भी तीन वारदात ऐसी हैं जिनका पुलिस खुलासा करने में हांफ रही है। सदर बाजार थाना के रजबन निवासी इवनिंग वॉक पर निकली महिला से बाइक सवार बदमाशों ने कानों से कुंडल लूट लिए थे। महिला के दोनों कान बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घटना की तहरीर दी गयी थी, लेकिन लूट की वारदात का खुलासा नहीं किया जा सका।
मेडिकल थाना क्षेत्र में बीते रविवार को डीपीएस हापुड़ में पढाने वाली टीचर से बाइक सवार बदमाश ने पर्स लूट लिया। पर्स में नकदी, ज्वैलरी व अन्य कीमती सामान था। टीचर से लूट की वारदात का भी खुलासा नहीं किया जा सका।
शहर भगत सिंह मार्केट चौराहे पर जहां तीन थानों कोतवाली, नौचंदी व लिसाड़ीगेट की सीमा लगती हैं, वहां पर ई रिक्शा सवार माधवपुरम निवासी महिला जो किसी रिश्तेदार की मौत में जा रही थी बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। इस वारदात का भी खुलासा नहीं किया जा सका है।
चोरी व लूट की इन वारदातों को खुलासे का इंतजार है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें लगायी गयी हैं। शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा। इन घटनाओं का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को ब्रहमपुरी के लिसाडी रोड पर बदमाशों ने गोदाम को निशाना बना लिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *