मेयर साहब हाल खराब है रोहटा रोड का, मेरठ
महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने किया रोहटा रोड की समस्याओं का निरीक्षण। खड़ौली मार्ग की बदहाली और नंद विहार कॉलोनी में हो रहे जल भराव को देखने पहुंचे मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगर निगम के अधिकारी 2.52 करोड़ से खडौली मार्ग का निर्माण होगा। महापौर हरिकांत अहलूवालिया, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर निर्माण विभाग देवेंद्र यादव, नगर स्वास्थ अधिकारी हरपाल सिंह , सहायक अभियंता छोटेलाल वर्मा, जूनियर इंजीनियर रज पाल सिंह , पथ प्रकाश प्रभारी राजेश चौहान , जल कल विभाग नगर निगम मेरठ के अनेकों इंजीनियर रोहटा पहुंचे और स्थानीय जन समस्याओं का निरीक्षण किया सर्वप्रथम मेयर हरिकांत अहलूवालिया नंद विहार कॉलोनी पहुंचे और वहां हो रहे जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु मौजूद अधिकारियों से वार्ता की । भाजपा नेता बलराज डूंगर ने नंद विहार कॉलोनी में जल निकासी की समस्या को प्रमुखता से दिखाया उसके बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया और नगर निगम के सभी अधिकारियों के साथ खड़ौली मार्ग की बदहाली को देखने पहुंचे खड़ौली मार्ग की बदहाली को देखकर मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने मौजूद अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मार्ग का एस्टीमेट जल्द से जल्द तैयार कर आगामी 15वें वित्त आयोग की मीटिंग में प्रस्तुत किया जाए वहां पर मौजूद क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर रजपाल सिंह ने जानकारी दी कि इस मार्ग के निर्माण हेतु 2 करोड़ 52 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर तैयार कर लिया गया है जानकारी दी कि यह मार्ग रोहटा रोड से खडौली शिव चौक तक सी सी मार्ग बनाया जायेगा और इसके साथ साथ सड़क के दोनों और नाले और सी सी टायल्स का भी कार्य होगा। इस दौरान भाजपा नेता बलराज डूंगर, भाजपा नेता दुष्यंत रोहटा, भाजपा मुल्तान नगर मंडल अध्यक्ष अमित तोमर, सुशील प्रजापति, अरुण गर्ग, जितेंद्र शर्मा, अनुराग ठाकुर, विजय कश्यप, पुष्कर गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।