मेडा-बुलियन ट्रेडर्स एसो. की बैठक,
मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मेडा के अधिकारियों एवं मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वेदव्यास पुरी में निर्मित होने वाले ज्वेलरी पार्क के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई । बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे जी ने बताया कि, ज्वेलरी पार्क के लिए कंसल्टेंट फॉर्म के चयन के लिए उन्हें बहुत सी बिड्स प्राप्त हुई हैं। इसमें से शीघ्र ही एक कंसलटेंट फर्म का चयन किया जाएगा । इसके बाद वह कंसलटेंट फर्म मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ विमर्श करके विस्तृत डीपीआर तैयार करेगी , जिसके आधार पर ज्वैलरी इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े तक सभी आभूषण निर्माताओ की जरूरत का ध्यान रखते हुए सभी के लिए आवश्यक भवन/स्पेस का निर्माण इस ज्वेलरी पार्क/फैक्ट्री फ्लैट्टेड कंपलेक्स में किया जाएगा। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बाद में उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे ने आश्वस्त किया कि आप निश्चिंत रहें कि यह ज्वैलरी पार्क केवल मेरठ के जेम्स एंड ज्वैलरी उद्योग और कारीगरों के लिए ही बनाया जा रहा है तथा उन्हें ही इसमें भवन/ स्पेस अलॉट किए जाएंगे।
प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेरठ में ज्वैलरी पार्क/फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स बनने से मेरठ के विश्व प्रसिद्ध हस्तनिर्मित आभूषणों को एक अलग पहचान मिलेगी। विजयआनन्द अग्रवाल ने कहा कि इस ज्वैलरी पार्क में मेरठ के आभूषण निर्माताओ/ कारीगरों को प्राथमिकता के आधार पर भवन अलॉट किए जाएं। संदीप अग्रवाल ने कहा कि मेडा ने पूर्व में 40,000 वर्ग मीटर भूमि प्रस्तावित की थी परन्तु अब 36,000 वर्ग मीटर भूमि बताई जा रही है। उन्होंने माँग की कि, ज्वैलरी पार्क के लिए पूर्व में प्रस्तावित 40,000 वर्ग मीटर भूमि को ही ज्वेलरी उद्योग के लिए आरक्षित किया जाए।मीटिंग में मेडा उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे, चीफ टाउन प्लानर विजय सिंह, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल, महामंत्री विजयआनन्द अग्रवाल, मंत्री संदीप अग्रवाल एवं ऋषभ माहेश्वरी उपस्थित रहे।