मेडिकल में अस्थमा पर वर्कशाॅप, लाल लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में अस्थमा जैसी जानलेवा बीमारी पर एक कारगर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि मेडिसिन विभाग द्वारा अस्थमा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या डा आर सी गुप्ता तथा प्रमुख अधिक्षक डा श्याम सुंदर लाल रहे। कार्यशाला में मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डा आभा गुप्ता ने अस्थमा के लक्ष्ण, डाईगनोसिस एवं इलाज के विषय मे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि अस्थमा के इलाज मे इन्हेलेसनल थिरैपी (सीधे सांस मे ली जाने वाली दवाइयां) सबसे महत्वपूर्ण होती हैं । मेरठ शहर के सीनियर छाती रोग विशेषज्ञ डा. विरोत्तम तोरम ने अस्थमा के सिरीयस मरीजो के इलाज के विषय में बताया। डा श्वेता शर्मा ने अस्थमा की जटिलताओं के विषय मे बताया। डा योगिता सिंह व डा संतोष मित्तल द्वारा परास्नातक छात्रों के लिए क्विज का आयोजन किया गया ।
क्विज मे प्रथम पुरस्कार डा विवेक व डा आदित्य को, द्वितीय डा साझी व डा सतीश को एंव तृतिय पुरस्कार डा गौरव व डा हरिपाल की टीम को मिला। कार्यक्रम का संचालन डा स्नेहा मलिक व डा सामिया द्वारा किया गया। कार्यशाला मे डा एस के के मलिक, डा वी डी पांडेय, डा अभिषेक, डा रचना, डा स्वाति, डा विनीत, परास्नातक व स्नातक छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।