
मेडिकल में नेत्र जांच शिविर, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवम प्रशिक्षण लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 18 अप्रैल से 24 अपैल 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने के क्रम में मंगलवार को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ में वाहन चालकों एवम क्लीनर्स हेतु निःशुल्क स्वास्थ एवम नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता एवम सड़क सुरक्षा सप्ताह की प्रभारी डॉ ललिता चौधरी विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग स्वयं ओपीडी में जाकर शिविर का अवलोकन किया।
मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल चिकित्सालय मेरठ के मेडिसीन विभाग की ओ पी डी में वाहन चालकों, परिचालकों तथा क्लीनर्स हेतु निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। मेडिसीन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ योगिता सिंह एवम डॉ निशांत तायल ने कुल 08 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 5 चालक 2 परिचालक एवम 1 क्लीनर थे वे सभी स्वस्थ पाये गए।
नेत्र रोग विभाग की सहायक आचार्य डॉ जयश्री द्विवेदी की नेत्र रोग ओ पी डी में नेत्र परीक्षण किया गया। 10 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया जिनमे से 7 में मामूली दृष्टि दोष प्रतीत हुआ, जिनमे से 1 को दूर दृष्टि दोष तथा 2 को निकट दृष्टि दोष पाया गया। उन 10 कर्मचारियों को चश्मा पहनने के लिये परामर्ष दिया गया। नेत्र रोग विभाग में अध्ययनरत स्नातकोत्तर के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।