मेडिकल में दंत व नेत्र रोग शिविर

मेडिकल में दंत व नेत्र रोग शिविर
Share

मेडिकल में दंत व नेत्र रोग शिविर,  लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज मेरठ में मंगलवार को दंत व नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में जांच कराने को मरीज पहुंचे। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि आज लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी॰ गुप्ता के निर्देशानुसार एवं कम्यूनिटी मेडिसिन की आचार्या एवं विभागाध्यक्ष डॉ० सीमा जैन व दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रियाज़ अहमद की अध्यक्षता में सराय काज़ी में एक दंत एवं नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कम्युनिटी मेडिसीन विभाग व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के सौजन्य से एस आर डी पब्लिक स्कूल के समस्त छात्र छात्राओं का दंत एवं नेत्र परीक्षण किया गया। इसके साथ ही दांतो की सफाई करने का सही तरीका बताया गया और टूथब्रश व आई ड्रॉप का वितरण भी किया गया। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लोकेश कुमार चौधरी का नेत्र परीक्षण शिविर में योगदान रहा। कैंप में दंत विभाग की आचार्या डॉ. अनामिका शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कैंप को सफल बनाने में मुख्य आयोजक समाजसेवी श्री हरिओम शर्मा  का विशेष सहयोग रहा। कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की आचार्या डॉ. तनवीर बानो, आचार्य डॉ. संजीव कुमार, डॉ. नीलम गौतम ने भी अपना सहयोग दिया।  सीनियर रेजिडेंट डॉ. निहारिका, व जूनियर रेसिडेंट डॉ. अजमल, डॉ. नावेद, डॉ. सरताज, डॉ. रवि व डॉ. त्रिभुवन उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *