मेडिकल में धरने की चेतावनी, मेरठ में मेडिकल में कर्मचारियों की सभा, मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन की आम सभा में मांगें पूरी न होने पर प्रधानाचार्य कार्यालय पर धरनने की चेतावनी दी गयी। आम सभा की अध्यक्षता पूर्व महामंत्री एमके शुक्ला ने की। संचालन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह ने किया। आम सभा में| कर्मचारियों ने अपने विचार रखे। कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य को जो मांग पत्र दिया गया था और जिस पर वार्ता भी हुई थी। उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। टाइप टू टाइप वन के मकानों की स्थिति जर्जर हो रही है। मकानों के छज्जे टूट टूट कर गिर रहा है जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है। पूरे कैंपस की सड़क टूटी हुई है। मेडिकल से स्थानांतरित हुए दो कर्मियों को। मकान खाली करने का नोटिस दिया गया है जबकि कई चिकित्सक ऐसे हैं जिन्हें 5 वर्ष से भी अधिक स्थानांतरित हुए हो गए हैं लेकिन उन्हें कोई भी नोटिस नहीं दिया गया। स्वर्गीय आदेश शर्मा की शोक सभा 3:00 करने पर भी कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया और स्पष्ट कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी की आकस्मिक मृत्यु होती है और प्रधानाचार्य द्वारा शोक सभा 3:00 बजे रखी जाती है। तो मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन दोपहर 12:00 बजे शोकसभा करेगी। मेडिकल कॉलेज कर्मचारी एसोसिएशन के मांग पत्र पर यदि 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती है तो एसोसिएशन। प्रधानाचार्य कार्यालय के सम्मुख धरना देग।| आज की आम सभा में अध्यक्ष विपिन त्यागी, महामंत्री राजीव शर्मा, महिपाल सिंह, संजय जी एडवोकेट, मनोज प्रजापति, वीरेंद्र कुमार, बाबूराम रवि, आर आर मिश्रा अरविंद शेट्टी, मनोज कुमार खेमकरण, ओमपाल सिंह सुनील कुमार, लीलाधर, वीरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार संजय पहाड़ी अजय सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।