मेरठ के कारोबारी के बेटे की गुजरात में हत्या

हत्या से जैन समाज में उबाल-चुप नहीं बैठेगा
Share

मेरठ के कारोबारी के बेटे की गुजरात में हत्या,

मेरठ / रुडकी रोड तिरूपति गार्डन में रहने वाले कारोबारी के पुत्र की गुजरात के अहमदाबाद में चाकुओं से गोदकर हत्याकर दी गयी। युवक वहां एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। उसकी हत्या की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हत्या मामूसी बात पर एक कार चालक ने की है। तिरूपति गार्डन निवासी पंकज जैन की ब्रहमपुरी के शारदा रोड पर ट्रैक्टर स्पेयर पार्टस की फैक्ट्री है। परिवार में रीनू जैन जो हाउस वाइफ उनके अलाव इकलौता बेट प्रियांशु ही था जो अहमदाबाद के एमआईसीए इंस्टीटयूट से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था। वह दो साल पहले ही अहमदाबाद गया। कुछ दिन पहले दीपावली पर वह घर भी आया था और चार नवंबर को वह अहमदाबाद लौटा था। जल्द ही फिर घर आने की बात कह गया थ, लेकिन सोमवार को उसकी हत्या की बुरी खबर घर पहुंची तो माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट गया।
प्रियांशु के दोस्तों ने कॉल कर हत्या की खबर दी। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में वह रविवार रात अपने दोस्तों के साथ बुलेट से जा रहा था। तभी फायर स्टेशन के समीप एक कार सवार से उसकी कुछ कहासुनी हो गयी। जिसके चलते हत्या की वारदात अंजाम दे गई।
अहमदाबाद की एसपी मेघा तवर ने बताया कि रविवार रात को करीब 10.30 बजे काले रंग की लग्जरी कार सवार व प्रियांशु के बीच कुछ कहासुनी हो गयी थी। वहां विवाद काफी बढ़ गया। कार सवार ने प्रियांशु को चाकू से गोद डाला। घटना की सूचना पुलिस को अहमदाबाद के बाहरी इलाके शेला गांव स्थित अशोक हॉस्टल में रहने वाले पृथ्वीराज परिक्षितदास महापात्रा निवासी उड़ीसा ने बोपल पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर दी।
इंटरव्यू की थी तैयारी
यह भी पत चला है कि कालेज कैंपस में ही उसका एक कंपनी इंटरव्यू लेने आने वाली थी। उसके लिए उसने सूट भी तैयार कराया था। दरअसल वह अपने दोस्त चैतन्य की बुलट लेकर सूट का नाप देने ही गया था। तभी यह वारदात हो गयी। बताया गया है किबेटे की हत्या की खबर मिलते ही पिता पंकज जैन व परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *