मेरठ ज्वैलरी शो शुरू

मेरठ ज्वैलरी शो शुरू
Share

मेरठ ज्वैलरी शो शुरू, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा मेरठ ज्वैलरी शो के तृतीय संस्करण का भव्य उद्घाटन बिग बाइट रिजॉर्ट मेरठ पर संपन्न हुआ। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर,कैंट विधायक अमित अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा उपस्थित रहे। यह ज्वैलरी शो 8 ,9 व 10 जनवरी अर्थात 3 दिन तक आयोजित किया जा रहा है। आज पहले दिन सहारनपुर, बुलंदशहर, लखनऊ, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, शामली, चंदौसी, देवबंद, बड़ौत, बागपत, दिल्ली, गाजियाबाद आदि अनेक शहरों के काफी ज्वैलर्स ने प्रदर्शनी को विजिट किया । चूंकि यह एक b2b प्रदर्शनी है इसलिए केवल ज्वैलर्स ही इस प्रदर्शनी को विजिट करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षण में शिव आभूषण भंडार के स्टॉल पर 5 किलोग्राम की पायल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसी के साथ डेजलिंग डायमंड द्वारा अपने स्टॉल पर 26000 हीरे जड़े हुए 272 ग्राम सोने की एक डायमंड रिंग को प्रदर्शित किया गया है, जिसका नाम शीघ्र ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए वे प्रयासरत हैं। अन्य आकर्षण में मेरठ की बनी हुई लाइटवेट हस्तनिर्मित ज्वैलरी विभिन्न ज्वैलर्स के स्टॉल पर आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। उद्घाटन के अवसर पर मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा अपनी नाम धाम पुस्तिका (डायरेक्टरी) का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। इसमें मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभी सदस्यों के नाम, फर्म का नाम, पता, मोबाइल नंबर ,ई-मेल आदि संकलित किए गए हैं। आयोजन में मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र कुमार जैन, रवि प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार भारद्वाज, मंत्री संदीप अग्रवाल, निशांत रस्तौगी ,अनिल जैन बंटी, कार्यकारिणी सदस्य अंकित सिंघल, अमित अग्रवाल, दीपक जौहरी, अशोक रस्तौगी ,सुशील रस्तौगी ,विपुल अग्रवाल , विपिन अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, विवेक शेखर, अनुज गर्ग , ,शिवम अग्रवाल, अंकित जैन, अमित रस्तौगी ,अंकुर जैन, रितेश जैन, मुकेश जैन, मितेश जैन, मुकेश रस्तौगी ,अरुण अग्रवाल ,सौम्य रस्तौगी आदि ज्वैलर्स उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *