मेरठ एसटीएफ का बड़ा गुडवर्क, एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने एक और बड़ा और शानदार कारनामा अंजाम दिया है। भाजपा नेता व पूर्व पार्षद पिंकी गुप्ता के यहां करोड़ों की डकैती डालने वाले अपराधी को दबोच लिया है। मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के बागपत रोड कमला नगर में बिल्डर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी की कोठी में हुई लूट के मामले में एसटीएफ ने आरोपी लक्ष्मण को पुणे से गिरफ्तार किया है।
उसे लेकर पुलिस मुंबई में कई व्यापारियों के यहां दबिश दे रही है। उसकी निशानदेही पर काफी माल भी बरामद किया गया है। वहीं, आरोपी लालभुल उर्फ रामभुल के भाई नरी उर्फ नरेश को पुलिस मुंबई से मेरठ ले आई है। तीनों आरोपी लगातार संपर्क में थे। एसटीएफ टीम ने बरेली से आरोपी को गिरफ्तारी होनी बताई है। वह लुधियाना से अंबाला होते बस से नेपाल जा रहा था। बेची गई चोरी की ज्वैलरी का हिस्सा लेने पकड़ा गया आरोपी, घटना का मास्टर माइंड निकला सुरेंद्र कटूवाल उर्फ विलकीट, पूर्व पार्षद पिंकी गुप्ता के घर 20 नवंबर को लक्ष्मण, लालभूल, सुरेंद्र कटुवाल उर्फ विलकीट और बल बहादुर ने दिया था करीब अस्सी लाख की चोरी की वारदात को अंजाम, एसटीएफ टीम ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक गले का हार, पांच सिक्के, नेपाली नागरिक प्रमाण पत्र, 10 रुपए का नेपाली नोट, 3015 रुपए की भारतीय करेंसी और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। सूत्रों की मानें तो बिल्डर प्रदीप गुप्ता के घर चोरी करने वाले नेपाली लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम 10 दिन से पुणे और मुंबई में डेरा डाले हुए है। आरोपियों की लोकेशन कभी पुणे तो मुंबई में मिल रही थी। लालभुल और बल बहादुर की लोकेशन फिर से मुंबई में मिल रही है। एक टीम फिर मुंबई के लिए रवाना होगी। एसएसपी रोहित सजवाण का कहना है कि आरोपियों को शरण देने वालों को भी जेल भेजा जा रहा है।