जैन मंदिर आनंदपुरी में बैठक,
जैन मंदिर आनंदपुरी में तैयारियों पर बैठक
मेरठ। आनंदपुरी दिगंबर जैन मंदिर में विनय कुमार जैन की अध्यक्षता में कार्यकारी कमेटी की एक मीटिंग हुई, जिसमें रथ यात्रा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। रविवार को प्रात: 10:00 बजे आनंदपुरी मंदिर से रथ यात्रा का प्रारंभ होगी, रथ यात्रा रेलवे रोड अंकुर कॉलोनी तक जाकर जैन बोर्डिंग हाउस पहुंचेगी जहां पर भगवान श्री का अभिषेक होगा। रास्ते में स्वगात की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। तोरण द्वार इत्यादि का सजावट का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया है। इस सभा में सुनील जैन प्रवक्ता, अचल जैन, अरुण जैन, तरस जैन, शैलेंद्र जैन इत्यादि उपस्थित रहे।