सीएम योगी को ज्ञापन व धरना
-प्रियांशु को इंसाफ के लिए सीएम योगी को ज्ञापन व धरना-
मेरठ। प्रियांशु जैन के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा की मांग को लेकर सोमवार को धरना देकर प्रशासन के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन भेजा गया। गुजरात के अहमदाबाद में प्रियांशु जैन की हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारे पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ राजेश जैन पुष्पांजलि (राष्ट्रीय अध्यक्ष), सुदीप जैन (राष्ट्रीय महामन्त्री) व अक्षय जैन अरिहंत (राष्ट्रीय संयोजक) आदि के नेतृत्व में धरने के बाद दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 10 नवम्बर को पल्लवपुरम के लावड रोड तिरुपति गार्डन में रहने वाले पंकज जैन के इकलौते पुत्र छात्र प्रियांशु जैन की अहमदाबाद में निर्मम हत्या कर दी गयी। घटना को लेकर सभी वर्गों में काफी रोष और भय व्याप्त है। ज्ञापन में मांग की गई है कि हत्याभियुक्त से सख्ती से पूछताछ कर खुलासा किया जाए। फांसी की सजा दिलायी जाए। अभियुक्तों के विरुद्ध फास्टट्रैक कोर्ट सुनवाई हो। इस केस को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए। प्रियांशु जैन के पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए।