राहत की आस में डीएम को ज्ञापन,
MEERUT/व्यापार बचाओ संघर्ष समिति , शास्त्री नगर जागृति विहार ,मेरठ द्वारा एक बड़ी बैठक सेंट्रल मार्केट में रखी गयी,जिसकी अध्यक्षता शास्त्री नगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय गांधी,जिसमें संयोजक सतीश गर्ग, सह संयोजक जितेंद्र अग्रवाल, , सह संयोजक विजय गांधी, जुझारू एवं युवा नेता हिमांशु बत्रा सन्नी संयुक्त व्यापार के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सरदार दलजीत, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ केप्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, पार्षद वीरेंद्र शर्मा बिल्लू, संजीव पुंडीर व मास्टर सतपाल, मुकेश जैन, मुनीश शर्मा, संजीव मिश्रा, गोपाल सूदन, सतीश विरमानी, नवीन रस्तोगी,परवीन शर्मा पम्मी, नरेन्द्र राष्ट्रवाद ने संचालन किया,जिसमें सभी व्यापारी भाइयों और पदाधिकारी ने अपने विचार रखे और व्यापारियों में ऊर्जा भारी और कहा कि हम आखरी सांस तक व्यापारियों की लड़ाई लड़ेंगे, विजय गांधी ने आए हुए व्यापारियों का आभार व धन्यवाद करते हुए सभा का समापन किया।