महावीर स्वामी की वेदी स्थापना

महावीर स्वामी की वेदी स्थापना
Share

महावीर स्वामी की वेदी स्थापना, मेरठ के सदर बाजार में स्थित श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की वेदी स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत आज त्रिदिवसीय नंदीश्वर महामंडल विधान का प्रथम दिवस जिसमें सर्वप्रथम जतिन जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।  पश्चात श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई विधान में अंजनगिरी पर्वत के चैत्यालयों के सोलह अर्घ समर्पित किए गए। सौधर्म इंद्र श्री आयुष जैन, कुबेर इंद्र सचिन जैन, महायज्ञनायक अर्चित जैन, ईशान इंद्र नमन जैन माहेंद्र ऋषभ जैन, सानत इंद्र शुभम जैन ने पूरी भक्ति उत्साह उल्लास के साथ नंदीश्वर मंडल पर अर्घ समर्पित किए।

सभी माता बहनों ने युवाओं ने बच्चों ने पुरुषों ने पूरे आनंद के साथ हिस्सा लिया और भगवान की भक्ति नृत्य किया संध्या कालीन बेला में भगवान की आरती भारत के प्रसिद्ध संगीतकार पारस जैन अंबर दिल्ली के मधुर कंठ के माध्यम से हुई।  शास्त्र सभा बाल ब्रह्मचारी नमन जैन सरूरपुर कला के मुखारविंद से हुई आयोजन में आदरणीय श्री पवन कुमार जी जैन का निर्देशन प्राप्त हुआ समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया महिला एवं पुरुष वर्ग के द्वारा सम्मेद शिखर पर विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई आयोजन समिति के सभी सदस्य राजीव जी अक्षत जैन सचिन जैन निकुंज जैन डॉ० संजय जैन ने पूर्ण मेहनत एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम को आनंदमय बनाया। प्रवक्ता विनेश जैन द्वारा सारी जानकारी दी गई।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *