मिलेनियम किड्स में रंगारंग धमाल

मिलेनियम किड्स में रंगारंग धमाल
Share

मिलेनियम किड्स में रंगारंग धमाल, गंगानगर के रक्षापुरम में स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल में  वार्षिकोत्सव धरा 7 अपने निराले अंदाज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर अनुभूति चौहान अन्य अतिथि गण डॉक्टर मीनू भटनागर , रामकुमार सिंह, अशोक मिश्रा रहे है। वार्षिकोत्सव के मौके पर आकर्षक रूप से सजे ग्रैंडपैराडाइज मवाना रोड मेरठ में विद्यालय ने अपनी परम्परा को निभाते हुए सर्वप्रथम आमंत्रितों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद मां सरस्वती के पूजन के साथ उत्सव की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित किया। डायरेक्टर श्रीमती लक्ष्मी सिंह व प्राचार्य श्रीमती अंजली सिंह ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी और छात्रों को यथोचित साधनों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। रंग बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-नन्हे बच्चों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढकऱ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें नृत्य, गीत, संगीत, नाटक एवं सामाजिक परिवेश को छूते विषय सम्मिलित थे। विभिन्न राज्यों की संस्कृति नृत्य व नाटकों के माध्यम से मंच पर प्रदर्शित हुई। सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। उपस्थितजन तालियों की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। अवसर,पर शिक्षकों ने भी अपना योगदान दिया मूवी शर्मा वर्षा ,पलक, अपर्णा ,अलका, निकिता, विजेता, हर्षिता सिंह , मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *