धरा गया निगम का रिश्वतखोर

धरा गया निगम का रिश्वतखोर
Share

धरा गया निगम का रिश्वतखोर, नगर निगम मेरठ  में राजस्व वसूली निरीक्षक नवल सिंह राघव को को घूस लेते हुए पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने गंगानगर थाना क्षेत्र से इंस्पेक्टर नवल सिंह राघव पुत्र स्व. उदयवीर सिंह निवासी गंगानगर को 5हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। हाउस टैक्स सेटलमेंट कराने के लिए 5हजार रुपए रिश्वत ली थी। इंस्पेक्टर से गंगा नगर थाने में पूछताछ चल रही है । वहीं एंटी करप्शन टीम पकड़े गए भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक से पूछताछ के बाद उसके घर भी तलाशी लेने के लिए गई।राजस्व निरीक्षक नवल सिंह ने यह रिश्वत एक निर्माणाधीन भवन के हाउस टैक्स सेटलमेंट करने के लिए लिए थे। पार्टी ने इंस्पेक्टर को पैसा देने से पहले एंटी करप्शन में उसकी शिकायत कर दी। एंटी करप्शन की टीम की मदद से शिकायतकर्ता ने टीटेड नोट नवलसिंह को रिश्वत में दिए। और वो पकड़ा गया। दरअसल चिरंजीव सिंह, पुत्र जितेंद्र सिंह डिफेंस कालोनी मवाना रोड में रहते हैं। चिरंजीव ने एंटी करप्शन टीम को राजस्व निरीक्षक नवलसिंह के खिलाफ शिकायत की थी। कहा था कि वो उनसे 5 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन की टीम ने चिरंजीव की शिकायत पर 5हजार रुपए के ट्रीटेड नोट उसके प्रतिनिधि सुपरवाइजर सतीश को दिए। सतीश ये नोट लेकर इंस्पेक्टर नवल सिंह राघव को देने गया। जहां टीम ने उसे पकड़ लिया।चिरंजीव ने बताया कि उसकी दादी बलवीर कौर का एक प्लाट है। जिस पर इस समय कंस्ट्रक्शन हो रहा है। इसी प्रापर्टी पर 81हजार रुपए हाउस टैक्स दिया जाना है। इसमें वाटर टैक्स का पैसा भी शामिल है। चिरंजीव ने नवलसिंह से टैक्स सेटलमेंट करने को कहा था। तो नवलसिंह ने कहा कि काम हो जाएगा इसमें 5हजार रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता चिरंजीव ने पहले एंटी करप्शन को नवलसिंह द्वारा पैसे मांगने की शिकायत कर दी। इसके बाद अपने सुपरवाइजर सतीश को नवलसिंह के पास पैसे लेकर भेजा और मौके पर एंटी करप्शन टीम ने पहुंचकर उसे पकड़ लिया। नगर निगम का राजस्व निरीक्षक हाउस टैक्स के मामले में बड़ा घालमेल कल रहा था लोगों से खुली रिश्वत लेता था । पांच हजार रुपये नगद भ्रष्टचारी राजस्व निरीक्षक से बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपी के पास तथा संपत्ति होने की बात बताई जा रही है । बता दें कि नगर निगम के इंस्पेक्टर के अचानक इस तरह पकड़े जाने से विभाग में हड़कंप मचा है।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *