प्रधान के ससुर के खाते में मनरेगा की रकम

प्रधान के ससुर के खाते में मनरेगा की रकम
Share

प्रधान के ससुर के खाते में मनरेगा की रकम,  मेरठ  मनरेगा के तहत रोजगार पाने वाले मजूदरों को उनकी मजदूरी का भुगतान करने के बजाए सरकार द्वारा खाते में भेजी गयी रकम को गांव की प्रधान के ससुर के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। इस मामले की जांच के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने दीपक कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खंड माछरा/पूर्व तैनाती विकास खंड परीक्षितगढ़ को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। उन पर प्रधान नीलम के साथ साज कर चौबीस लाख ग्यारह हजार रुपए के गवन का आरोप जांच में साबित हुआ है। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अमरीश कुमार पुत्र ब्रजपाल सिंह निवासी ग्राम बली ने 2 दिसंबर 2023 को इस संबंध में एक शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने वर्तमान प्रधान नीलम एवं सचिव/पंचायत अधिकारी दीपक कुमार द्वारा प्रधान के ससुर कालू राम के खाते में मनरेगा की रकम भेज दिए जाने के गंभीर आरोप लगाए थे। अमरीश कुमार ने यह शिकायत डीएम से की थी। सरकारी धन के गवन के इस मामले को देखते हुए डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी व अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच सौंपी थी। अवर अभियंता रविन्द्र कुमार ने ग्राम वली में पंचायत द्वारा कराए गए दस कार्यों की जांच की। जांच में सभी कार्य दुरूस्त पाए गए। उन्होंने लोगों के बयान भी दर्ज किए लेकिन उक्त कार्य की मजदूरी का भुगतान मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मजदूरों के खाते में ना करके कालू राम जो प्रधान नीलम के ससुर हैं उनके खाते में किया गया। इस संबंध में दीपक कुमार को सस्पेंड करने के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *