ललितपुर मेडिकल में बाबा साहब को नमन

ललितपुर मेडिकल में बाबा साहब को नमन
Share

ललितपुर मेडिकल में बाबा साहब को नमन, मेडिकल कालेज ललितपुर में मनाया गया बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि  मेडिकल कॉलेज ललितपुर के हौंसला ट्रेनिग सेन्टर में भरत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर का जन्म दिवस बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। सर्व प्रथम प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कहा कि परमपूज्य, विश्वविख्यात, विश्व में अपने ज्ञान का परचम लहराने वाले, आधुनिक भारत और संविधान के निर्माता, नारी के मुक्तिदाता, वंचित शोषित समाज के उद्धारक, महान मानवतावादी, बोधिसत्त्व, भारत रत्न, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को उनके जन्म दिवस पर हृदय से कोटि कोटि नमन करता हूँ एवम श्रद्धांजलि देता हूँ। बाबा साहब एक व्यक्ति मात्र नहीं है वो एक विचारधारा हैं उनके जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। समाज में जात पात, भेद भाव आदि का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। समाज में समरसता से ही सुदृढ़ एवम विकसित भारत की स्थापना सम्भव हो सकती है। मान्यवर कांशी राम संयुक्त जिला चिकित्सालय ललितपुर की प्रमुख अधिक्षका डा मिनाक्षी सिंह ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया। डा मिनाक्षी सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने हमें समता, समानता और बंधुत्व का जो मूल मंत्र दिया है हमे वो अंगीकार करते हुए चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों की बिना किसी भेद भाव के सदैव सेवा करना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अस्थि रोग विभाग के वरिष्ट परामर्श दाता डॉ कौशलेंद्र मिश्रा ने कहा कि बाबा साहब महान मानवतावादी थे। हमे उनके जन कल्याण के कार्यो से प्रेरणा लेते हुये जीवन में मानवतावाद पे चलना चाहिए तभी हम बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे। मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने बताया कि  कार्यक्रम में वक्ता के रूप में मेडिसिन विभाग के सहायक आचार्य एवम वरिष्ठ परमर्श दाता डा पवन सूद ने कहा की बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा पर सर्वाधिक बल दिया है। देश और समाज में शिक्षा का स्तर जितना ऊंचा होगा देश की तरक्की भी उसी अनुपात में ज्यादा होगी। कार्यक्रम का संयोजन अस्थि रोग विभाग के वरिष्ठ परमर्श दाता डा एम सी गुप्ता ने किया। मेडीकल कालेज के एनाटॉमी विभाग के सहायक आचार्य डॉ वी डी पांडेय ने बाबा साहब को पुष्प अर्पित किए, मंच संचालन किया तथा काव्य पाठ में अपनी स्वरचित कविता-“समाज की कुरीतियों के वक्ष पे प्रहार करे, ज्ञान के दीप को जलाने वाला चाहिए, सक्षम यदि अक्षम के अधिकार का हनन करे, तो शोषित की आवाज को उठाने वाला चाहिए”, पढ़कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डा देशनिधि सिंह सह आचार्य एवम विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अस्थि रोग विभाग के सहायक आचार्य डॉ मनोज कुमार का तथा श्रीमति पारुल फार्मासिस्ट, अस्पताल के क्वालिटी मैनेजर श्री नन्दलाल यादव आदि का विषेश सहयोग रहा। मीडिया प्रभारी डा. वीडी पांडेय ने यह भी जानकारी दी कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डा मिनाक्षी सिंह, डा आर पी सिंह, डा एम सी गुप्ता, डा पवन सूद, डा कौशलेंद्र मिश्रा, डॉ वी डी पाण्डेय, डा देशनिधि सिंह, डा मनोज कुमार, डा मोहित जैन, डा शिखा जैन, डा सोनिया कसोधन, डा आकृति यादव, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी वरिष्ठ एवम कनिष्ठ संकाय सदस्य, सीनियर एवम जुनियर रेजिडेंट चिकित्सक, सभी वरिष्ठ एवम कनिष्ठ मातृकाएं, नर्सिंग स्टाफ, लिपिक बंधु, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *