मोदी नगर में 2 स्पेशल स्टील स्पैन

मोदी नगर में 2 स्पेशल स्टील स्पैन
Share

मोदी नगर में 2 स्पेशल स्टील स्पैन, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर मोदी नगर में चल रहे निर्माण कार्य के तहत अलग-अलग जगह पर 2 स्पेशल स्टील स्पैन बनाए जा रहे हैं। इनमें पहला स्टील स्पैन, मोदी नगर नॉर्थ आरआरटीएस स्टेशन से मेरठ की दिशा में थोड़ी दूरी पर कादराबाद में एनएच-34 को क्रॉस कर रहे नाले पर बनाया जा रहा है। यह नाला लगभग 50 मीटर चौड़ा है और इसे पार करने के लिए 54 मीटर चौड़ा और लगभग 450 टन वजनी स्पेशल गर्डर स्पैन लगाया जा रहा है। नाले को पार करने के लिए बनाए जा रहे स्पैन के लिए नाले के दोनों ओर 2-2 पोर्टल पियर (पिलर) और एक-एक स्पेशल पिलर बनाया जा रहा है। आम पिलर के मुकाबले स्पेशल पिलर्स ज़्यादा मज़बूत और मोटे होते हैं। इनके फ़ाउंडेशन में भी आम पिलर्स के 4-6 पाइल की तुलना में 8 पाइल्स बनाई जाती हैं। पोर्टल पियर्स के निर्माण के लिए फ़ाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो गया और स्पेशल पिलर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। साथ ही, आमतौर पर आरआरटीएस वायाडक्ट में स्पैन की लंबाई 34 मीटर होती है, लेकिन यहां स्टील स्पैन 54 मीटर लंबा है। इस स्टील स्पैन को जल्द ही स्थापित करने की तेज़ी से कार्य किया जा रहा है। ट्रेन ज़मीन से लगभग 14 मीटर की ऊंचाई पर क्रॉस करेगी। वहीं दूसरा स्पेशल स्टील स्पैन मोदी नगर तहसील के पास से गुजर रहे सिंचाई विभाग के साइफन पर बनाया जा रहा है। दोनों ओर स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित किया जाएगा। इन पोर्टल पियर्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है और जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस स्पैन पर आरआरटीएस ट्रेन साइफन को ग्राउंड लेवल से लगभग 14 मीटर की ऊंचाई पर पार करेगी। अब तक दिल्ली मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के लिए 5 स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित किये गए हैं, जिनमें एक 73 मीटर लंबा स्पेशल स्पैन रेलवे की मुख्य रेललाइन पर वसुंधरा में, 150 मीटर लंबा एक स्टील स्पैन गाज़ियाबाद स्टेशन के पास, दो 45 मीटर लंबे स्टील स्पैन दुहाई डिपो की ओर जा रहे  वायाडक्ट के लिए और 73 मीटर लंबा स्पैन ईपीई को पार करने को बनाए गए हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *