मोदीनगर में दिव्य भजन संध्या

Share

मोदीनगर में दिव्य भजन संध्या, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से मोदीनगर के महेन्द्रपुरी इलाके में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रीराम वंदन नाम से दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्य गुरू श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी लोकेश भारती ने बताया कि श्रीराम की महिमा वक्ता व श्रोता दोनों का उद्वार करती है।  जब प्रभु कृपा से जीवन में पुण्य पुंज एकत्रित होते हैं तब ही श्रीराम की महिमा सुनने का परम सौभाग्य प्राप्त होता है। यह भी सर्वमान्य है कि जब मनुष्य श्रीराम की पावन लीलाओं काे श्रवण करता है तो उसकी हर व्यथा स्वत़ ही खत्म हो जाती है। कैसे श्री राम की शाश्वत चेतना आज भी मनुष्य का जीवन दिव्य बना सकती है, क्या आप श्री राम को सिर्फ मानते हैं या जनते भी हैं। ऐसे जीवन परिवर्तनकारी प्रश्नों का समाधान साध्वी जी ने बहुत सरल तरीके से उदाहरण सहित प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिव्य गुरू श्री आशूतोष महाराज जी की प्रचारक शिष्याओं द्वारा प्रस्तुत भक्तिमयी भजन कार्यक्रम रहा, जिसमें सभी ने शुभ संकल्पों की प्रेरणा को जाग्रत किया। श्री राम के मधु भजनों को श्रवण कर सभी श्रद्वालु भक्ति भाव से ओत प्रोत हो गए व संपूर्ण प्रांगण श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस विलक्षण कार्यक्रम का समापन प्रभु की पावन पुनीत आरती द्वारा हुआ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थन एक आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थान है जो श्री आशुतोष महाराज जी के मार्ग दर्शन में अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रह्मज्ञान द्वारा विश्व शांति के महान लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्यरत है। संस्थान के कई सामाजिक प्रकल्प हैं, जिसमें एक प्रकल्प के अंतर्गत भारत की जेलों में कैदियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। दूसरे प्रकल्प में नेत्रहीरों को राेजगार दिया जा रहा है तथा अन्य प्रकल्पों में नारी सशक्तिकरण, गौ संरक्षण, वातावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन, अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा प्रदान करना जैसा कार्य विशाल स्तर पर किया जा रहा है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *