माैत नहीं हार्दिक व साक्षी की हत्या है, विजय नगर थाना क्षेत्र में एबीईएस कॉलेज के बीटेक के छात्र हार्दिक वत्स एवं साक्षी केल्पिया की संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत एवं उसकी जांच में पुलिस की लापरवाही को गाजियाबाद ही नहीं बल्कि एनसीआर दिल्ली के मेरठ समेत तमाम जनपदों के बाशिंदों ने हत्या करा दिया है। लोगों का दो टू कहना है कि हत्या की इस वारदात को कोई और एंगल देना पुलिस के लिए ही परेशानी खड़ी करेगा। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर दोनों के परिजनों, छात्रों एवं कालोनी वासियों एवम गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने हत्या के दोषियो का पर्दाफाश करने के लिये हार्दिक वत्स के प्रताप विहार स्थित आवास से विजय नगर थाना तक कैंडल मार्च का आयोजन किया। कैंडल मार्च की रूप रेखा हार्दिक वत्स के परिजनों के साथ मिलकर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने तैयार की। न्याय की मांग को लेकर भारी जनसमूह उमड़ा छात्र हार्दिक वत्स के परिजन के आवास से विजय नगर थाने तक केंडल मार्च को पहुचने में लगभग 3 घण्टे का समय लगा। लोगों ने विजय नगर थाने पर कैंडल जलाए और विजय नगर थाने की सीओ अंशू जैन से प्रकरण पर जबाब देने के लिए अड़ गये। सीओ अंशु जैन वहा उपस्थित जनता के बीच आई और सभी से कहा कि हम पूरे प्रकरण की जांच गंभीरता से कर रहे जिस पर परिजनों सहित कॉलेज के छात्र भड़क गए और कहा कि आपने 18 दिन की जांच के बाद हत्या को आत्म हत्या साबित कर दिया है। पुलिस टीम एक बार कॉलेज नही गई। जांच अधिकारी एक बार परिजनों के घर नही गया जिसका कोई जबाब विजय नगर की सीओ के पास नही था। दोनों ही छात्र / छत्राओ के परिजनों का कहना है कि अगर खुलासा नही किया जाता है तो 22-नवंबर मंगलवार को मुख्यमंत्री के आगमन पर अपनी पीड़ा पहुचाने जरूर जाएंगे ।