कारोबारी के यहां करोड़ों की डकैती

कारोबारी के यहां करोड़ों की डकैती
Share

कारोबारी के यहां करोड़ों की डकैती, मेरठ के बागपत रोड स्थित पॉश कालोनी कमला नगर में घर के नौकर ने अपने साथियों को बुलाकर करोड़ों की डकैती डाली। डकैती की इस वारदात से कारोबारी प्रदीप गुप्ता का परिवार सदमे में है, लेकिन भाजपा नेता व पूर्व पार्षद दुख की इस घड़ी में प्रदीप गुप्ता के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। अधिकारियों को बुलाने से लेकर जांच कराने तक वह हर पल मुस्तैद नजर आएञ कमलानगर निवासी व्यापारी  प्रदीप गुप्ता की बेटी की शादी थी जिसकी सगाई का कार्यक्रम रविवार को दिल्ली में चल रहा था। पूरा परिवार दिल्ली गया हुआ था। रविवार शाम 6:00 बजे घर के नौकर नेपाली वीर बहादुर अपने कुछ साथियों को बुलाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया गया है कि नेपाली नौकर वीर बहादुर व उसके साथियों ने घर के बाहर सिक्योरिटी गार्ड को नशीला पदार्थ खिला दिया था जिसके चलते वह बेहोश हो गए और फिर बदमाशों ने घर में रखा 10 लाख कैश और सोने चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह 8:00 बजे इस घटना की जानकारी प्रदीप गुप्ता को दी गई। जानकारी लगते ही कैंट के पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल व्यापारी नेता, अजय गुप्ता, कमल दत्त शर्मा समेत शहर के अन्य व्यापारी गण कमला नगर में पहुंच गए। इस डकैती की घटना को लेकर व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि घर में नेपाली नौकर पांच दिन पहले ही सरदार सिद्धू के माध्यम से लगाया गया था। नौकर की कोई आईडी भी मकान मालिक और सरदार सिद्धू के पास नहीं मिली। घर के बाद सिक्योरिटी गार्ड मनोज और राकेश से भी पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर डकैती की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल समेत भाजपा संगठन व तमाम नेता वहां पहुंचे। अन्य संगठनों के लोग भी प्रदीप गुप्ता के आवास पर पहुंचे। लेकिन सबसे ज्यादा साथ अजय गुप्ता ने दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *