शौहर से सामने खड़े होकर पिटवाती है सास
विवाहित ने सास व शौहर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज
मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के फिराजनगर घंटे वाली गली में रहने वाली एक पीड़िता को उसकी सास शादी के 9 साल बाद भी दहेज की खातिर अपने बेटे यानि पीड़ित के शौहर से पिटवाती है। पीड़िता शगुफ्ता का आरोप है कि उसके शौहर इमरान पुत्र इरफान के नेहा नाम की महिला से अवैध संबंध है। शौहर रात में वहीं चला जाता है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को 9 साल हो चुके हैं लेकिन शौहर इमरान व सास सुरैय्या अभी भी उसको दहेज के लिए परेशान करती है। कई कई दिन तक उसको खाना पीना नहीं दिया जाता। सुरैया खुद सामने खड़े होकर इमरान से उसको बुरी तरह पिटवाती है और कहती है कि दहेज तो लाकर देना होगा नहीं तो हम अपना मकान बेच देंगे। पीड़िता की तहरीर पर लिसाड़ीगेट पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।