CEO-Cant को व्यापार मंडल का ज्ञापन

CEO-Cant को व्यापार मंडल का ज्ञापन
Share

CEO-Cant को व्यापार मंडल का ज्ञापन, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रा दिवस के साथ साथ रक्षा बंधन, जन्माष्टमी समेत कई अन्य पर्व और सदर क्षेत्र के बाजारों में ग्राहकों की बेतहाश भीड़, ऐसे में यदि सड़कें क्षतिग्रस्त हों और स्ट्रीट लाइटें जलने के बजाए अंधियारा परोस रही हों तो बदनामी किसी अन्य की नहीं बल्कि कैंट बोर्ड प्रशासन की होगी। यह बात समझाने को शुक्रवार को सदर व्यापार मंडल मेरठ के अध्यक्ष सुनील दुआ व महामंत्री अमित बंसल समेत कई अन्य व्यापारी कैंट बोर्ड पहुंचे और सीईओ कैंट ज्योति कुमार को सदर बाजार की उक्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीईओ कैंट से आग्रह किया कि सड़कों को दुरूस्त कराया जाए। अरसे से सड़कें नहीं बनी हैं। हालांकि कांवड़ यात्रा से पहले कैंट क्षेत्र के सदर क्षेत्र सरीखी सभी सड़क व रास्ते बनाए जाने चाहिए थे, जिनसें होकर कांवड़ यात्रा गुजरी। उन्होंने यह भी कहा कि सालों से वाटर एटीएम खराब पड़े हैं। कैंट बोर्ड प्रशासन ने भारी भरकम रकम खर्च कर इन्हें लगवाया था, लेकिन ये वाटर एटीएम सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। अब तो सफेद हाथी भी नहीं रहे केवल कैंट बोर्ड प्रशासन की लापरवाही का मुजसमा यानि शोपीस बनकर रह गए हैं। इन सभी समस्याओं के शीघ्र सामान की मांग सुनील दुआ व अमित बंसल ने सीईओ कैंट से की। सीईओ ने इन सभी समस्याओं पर शीघ्र ही काम कराए जाने का आश्वासन दिया। घर-घर तिरंगा अभियान की तैयारी: सदर व्यापार मंडल की सुनील दुआ की अध्यक्षता व महामंत्री अमित बंसल के संचालन में हुई एक बैठक में घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर चर्चा की गयी। सभी ने कहा कि घर-घर तिरंगा अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा। इसमें सभी को सहयोग देना है। सभी व्यापारियों ने कहा कि केवल अपने आवास पर ही नहीं बल्कि आसपास के सभी घरों पर तिरंगा लगाने न भूलें। यह राष्ट्र को समर्पित कार्य है। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सदर व्यापार मंडल की अमृत महोत्सव व घर-घर अभियान में  सहभागिता रहेगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *