MPS-कुंभ के जल से शिव की पूजा,
मेरठ। वेस्ट एंड रोड स्थित दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रतिष्ठित एमपीएस (मेरठ पब्लिक स्कूल) में प्रयागराज कुंभ से जल लाकर शिवरात्री से एक दिन पहले भगवान आशूतोष की पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर मेरठ पब्लिक स्कूल प्रबंध समिति की एमपीएस की संस्थापिता श्रीमती कुसुम शास्त्री, निदेशक विक्रमजीत शास्त्री, निदेशिका श्रीमती केतकी शास्त्री ने 144 साल उपरांत पड़े महाकुंभ से गंगा जमना व सरस्वती की त्रिवेणी से पवित्र जल लाकर महादेव का समर्पित करने के उपरांत स्टॉफ के सभी सदस्यों, टीचरों व स्टूडेंट को प्रसाद के साथ वितरण किया। इस मौके पर इस मौके पर संस्थापिका श्रीमती कुसुम शास्त्री, निदेशक विक्रमजीत शास्त्री, निदेशिका श्रीमती केतकी शास्त्री ने कहा कि आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विरासत एवं मानवीय संबंधों के इस अद्वितीय संगम के अवसर पर करोड़ों के साथ कुंभ में स्नान करना अविस्मरणीय रहा। पूजा के उपरांत सभी ने जल व प्रसाद ग्रहण कर आभार व्यक्त किया।
MPS-कुंभ के जल से शिव की पूजा
